TSMC हुई साइबर हमले का शिकार, 575 करोड़ फिरौती मांग रहें हमलावर
ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) साइबर हमले का शिकार हो गई है। सेमीकंडक्टर निर्माता दिग्गज ने पुष्टि की है कि इस साइबर हमले में कुछ जरूरी डाटा लीक हो गया है। हालांकि, कंपनी ने डाटा लीक की बात को स्वीकारते हुए अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि उनकी जानकारी सुरक्षित रहेगी। TSMC प्रवक्ता के अनुसार, साइबर सुरक्षा उल्लंघन मुख्य रूप से शुरुआती सर्वर सेटअप और कॉन्फिगरेशन से संबंधित है।
फिरौती मांग रहें हमलावर
इस साइबर हमले की जिम्मेदारी कुख्यात साइबर हमलावर और ब्लैकमेलिंग संगठन लॉकबिट ने ली है। लॉकबिट ने चुराए गए कुछ डाटा को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश किया है और 7 करोड़ डॉलर (लगभग 575 करोड़ रुपये) की भारी फिरौती की मांग कर रही है। लॉकबिट ने धमकी दी है कि TSMC ने अगर फिरौती देने से इनकार कर दिया तो चोरी किए गए सभी डाटा से जुड़े पासवर्ड और लॉगिन जानकारी को सार्वजनिक तौर पर जारी कर सकती है।