
साइबर हमलों के दौर में अपने वाई-फाई नेटवर्क को कैसे रखें सुरक्षित?
क्या है खबर?
साइबर अपराध के बढ़ते इस दौर में अपने वाई-फाई नेटवर्क को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो गया है।
कई बार हैकर कमजोर नेटवर्क के जरिए आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं या आपके इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
वाई-फाई सुरक्षित रहने से आपका इंटरनेट तेज और स्थिर चलता है, साथ ही डाटा भी सुरक्षित रहता है।
आइए जानते हैं कि कुछ आसान उपाय अपनाकर हम अपने वाई-फाई नेटवर्क को कैसे सुरक्षित बना सकते हैं।
पासवर्ड
डिफॉल्ट पासवर्ड बदलें और एन्क्रिप्शन चालू करें
सबसे पहले अपने राउटर का डिफॉल्ट यूजरनेम और पासवर्ड बदलें, क्योंकि इन्हें इंटरनेट पर आसानी से खोजा जा सकता है।
इसके बाद राउटर सेटिंग्स में जाकर WPA2 या WPA3 जैसे एन्क्रिप्शन विकल्प को चालू करें। यह आपके डाटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
WEP जैसे पुराने विकल्प से बचें, क्योंकि वो कमजोर होते हैं। एक मजबूत पासवर्ड और एन्क्रिप्शन मिलकर आपके नेटवर्क को काफी हद तक सुरक्षित बनाते हैं।
WPS
WPS बंद करें और गेस्ट नेटवर्क का करें इस्तेमाल
राउटर में मौजूद वाई-फाई प्रोटेक्टेड सेटअप (WPS) सुविधा को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इसके जरिए हैकिंग आसान हो सकती है।
अगर कोई मेहमान आपके वाई-फाई से जुड़ना चाहता है, तो उसके लिए 'गेस्ट नेटवर्क' चालू करें। इससे वह सिर्फ इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएगा, लेकिन आपके अन्य डिवाइसेज तक नहीं पहुंच पाएगा।
यह तरीका आपके मुख्य नेटवर्क को अतिरिक्त सुरक्षा देता है और बाकी उपकरणों को भी बचाता है।
अन्य
राउटर को अपडेट रखें और सतर्क रहें
अपने राउटर का फर्मवेयर समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। कंपनियां सुरक्षा से जुड़ी नई अपडेट भेजती हैं, जो पुराने सिस्टम की कमजोरियों को दूर करती हैं।
राउटर के एडमिन पैनल में जाकर आप अपडेट की जांच कर सकते हैं। यह आदत आपको साइबर खतरों से दूर रखेगी और नेटवर्क के प्रदर्शन को भी बेहतर बनाएगी।
सतर्क रहना और नियमित अपडेट ही आपके नेटवर्क की सबसे बड़ी सुरक्षा बन सकते हैं।