जालसाज गूगल क्रोम के जरिए कर रहे साइबर हमला, आप ऐसे रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
जालसाज गूगल क्रोम यूजर्स पर साइबर हमला करने के लिए नए तरीकों का उपयोग कर रहे हैं।
वे फिशिंग अभियान के माध्यम से एडमिन अकाउंट तक पहुंच प्राप्त कर रहे हैं और क्रोम एक्सटेंशन में दुर्भावनापूर्ण कोड डाल रहे हैं।
इस तरह के हमलों का उद्देश्य सोशल मीडिया विज्ञापनों और AI प्लेटफॉर्म के लॉगिन को लक्षित करना है। साइबर सुरक्षा कंपनियां इन हमलों को लेकर चेतावनी दे रही हैं और यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दे रही हैं।
चोरी
ये डाटा जालसाजों ने किया चोरी
सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी साइबरहेवन ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी कि कुछ क्रोम एक्सटेंशन जैसे पैरटटॉक्स, यूवॉयस और VPN सिटी में दुर्भावनापूर्ण कोड पाया गया था।
इन एक्सटेंशन ने फेसबुक ऐड यूजर्स को लक्षित किया और उनका डाटा चुराया, जिसमें कुकीज, एक्सेस टोकन और यूजर ID शामिल और अन्य शामिल थे।
यह कोड 2FA बाइपास करने के लिए यूजर ID का इस्तेमाल करता था। साइबरहेवन ने 25 दिसंबर को इस साइबर सुरक्षा उल्लंघन का पता लगाया था।
सुरक्षा
कैसे रहें सुरक्षित?
साइबर हमले से सुरक्षित रहने के लिए किसी भी अनजान स्रोत से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें और अज्ञात अटैचमेंट्स डाउनलोड न करें। गूगल क्रोम के ऑटोमेटिक अपडेट्स को हमेशा चालू रखें, ताकि सुरक्षा अपडेट समय पर मिल सकें।
केवल भरोसेमंद और जरूरी एक्सटेंशन ही ब्राउजर में इंस्टॉल करें और अनावश्यक एक्सटेंशन को हटा दें। अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें, जिससे आपकी ऑनलाइन सुरक्षा मजबूत बनी रहे।