
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे कराएं रिन्यू? यहां जानिए आसान प्रक्रिया
क्या है खबर?
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना या उसे रिन्यू कराना पहले बहुत समय लेने वाला और भारी काम लगता था।
हालांकि, अब यह प्रक्रिया काफी आसान हो गई है, क्योंकि अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो गई हैं। अब आप घर बैठे कभी भी नए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं या पुराने लाइसेंस को रिन्यू करने का अनुरोध कर सकते हैं।
आइए जानते हैं ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने की आसान प्रक्रिया क्या है।
दस्तावेज
जरूरी दस्तावेज पहले से रखें तैयार
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर लेने चाहिए।
इसमें पुराना ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, निवास प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल होते हैं। इन दस्तावेजों को व्यवस्थित कर लेने से RTO में फॉर्म जमा करने और पहचान की प्रक्रिया आसान हो जाती है।
इससे आपका समय बचेगा और बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दस्तावेजों को स्कैन करके डिजिटल रूप में भी सुरक्षित रखें।
आवेदन
ऑनलाइन आवेदन और अपॉइंटमेंट
अब देश के ज्यादातर राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है।
आप RTO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। अगर आपके राज्य में अपॉइंटमेंट बुक करने का विकल्प है तो पहले से स्लॉट तय कर लें।
इससे ऑफिस पहुंचते ही आपका काम जल्दी हो जाएगा और लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। यह तरीका समय और मेहनत दोनों बचाता है।
फीस
फीस का ऑनलाइन भुगतान और स्थिति की करें निगरानी
अब आपको RTO जाकर फीस जमा करने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन माध्यम से रिन्यू फीस जमा कर सकते हैं और उसकी रसीद डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफिस जाते समय इस रसीद को अपने साथ रखें। आवेदन जमा करने के बाद उसकी स्थिति को राज्य की परिवहन वेबसाइट पर समय-समय पर जांचते रहें।
इससे अगर कोई गलती या समस्या हो तो समय रहते सुधार कर सकते हैं और नए लाइसेंस मिलने में देर नहीं होगी।