पेटीएम से म्यूचुअल फंड में कैसे करें निवेश? आसान तरीके से समझें
म्यूचुअल फंड में निवेश अच्छा मुनाफा देने के कारण काफी लोकप्रिय निवेश विकल्प बन गया है। पेटीएम मनी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म ने इसमें निवेश की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया है। यह प्लेटफॉर्म सर्वश्रेष्ठ रिटर्न, शीर्ष रेटिंग, फंड श्रेणियों, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) और फंड मैनेजर्स के अनुसार फंडों को सूचीबद्ध करता है। इस तरह, आप आसानी से तय कर सकते हैं कि किसमें निवेश करना है। आइए जानते हैं इस सुविधा का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
निवेश करने के लिए ऐसे करें शुरुआत
निवेश करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में 'पेटीएम मनी' ऐप डाउनलोड कर लें और उसे अपने मौजूदा पेटीएम अकाउंट से लॉग-इन कर दें। सत्यापन के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। एक बार लॉग-इन करने के बाद, यूजर 'म्यूचुअल फंड' सेक्शन पर जा सकते हैं और विभिन्न निवेश विकल्पों की जांच कर सकते हैं। उपयुक्त फंड चुनने के बाद आप ऐप द्वारा दिए गए संकेतों का पालन करके निवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।
सही विकल्प का कर सकते हैं चुनाव
ऐप खोलेन पर आपको होम स्क्रीन पर ही म्युचुअल फंड्स की अलग-अलग श्रेणी की पूरी लिस्ट मिलेगी, जिसमें इक्विटी, डेट, बैलेंस्ड जैसी श्रेणी होंगी। यहां पर आपको फंड मैनेजर्स, टॉप रेटेड फंड्स और बाय म्युचुअल फंड हाउसेज का विकल्प भी मिलेगा। आप जिस भी कैटेगरी में आप निवेश शुरू करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर पूरी डिटेल हासिल कर लें और इसके बाद आपको 'इंवेस्ट' टैब पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने नया विंडो खुलेगा।
इस तरह पूरी होगी प्रक्रिया
नये विंडो में आपको टॉप रेटिंग्स, इन्वेस्टमेंट आइडियाज, फंड मैनेजर्स और AMC जैसे विकल्प मिलेंगे। आप यहां से सर्च कर के भी किसी फंड मैनेजर या स्कीम को खोज भी सकते हैं। इसके बाद आपके सामने संबंधित फंड्स की पूरी लिस्ट खुलेगी, जिस भी फंड में निवेश करना चाहते हैं, उस पर टैप करते ही आपको उसके बारे में हर जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आपको 'इंवेस्ट नाउ' पर टैप कर निवेश शुरू कर सकते हैं।