पेटीएम फास्टैग में 29 फरवरी के बाद जमा नहीं होगी राशि, ऐसे कर सकते हैं पोर्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) को 29 फरवरी के बाद ग्राहकों के खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उत्पादों के लिए जमा या 'टॉप-अप' लेना बंद करने का निर्देश दिया है। हालांकि, पेटीएम फास्टैग में मौजूद राशि का उपयोग इस तारीख के बाद भी जारी रहेगा, लेकिन इसमें और राशि एड और टॉप-अप नहीं कर सकेंगे। ऐसे में कई यूजर पेटीएम फास्टैग को पोर्ट कराने का विचार कर रहे हैं। आइये जानते हैं इसे कैसे करें।
पेटीएम फास्टैग को ऐसे कर सकते हैं निष्क्रिय
सबसे पहले पेटीएम फास्टैग को आसानी से निष्क्रिय कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यूजर ID, वॉलेट ID और पासवर्ड का उपयोग करके फाॅस्टैग पेटीएम पोर्टल पर लॉग-इन करें। इसके बाद सत्यापन के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें और 'हेल्प एंड सपोर्ट' पर क्लिक करें। फिर 'फास्टैग प्रोफाइल अपडेट करने से संबंधित प्रश्न' का चुनाव करें और बाद में 'मैं अपना फास्टैग बंद करना चाहता हूं' का विकल्प चुनें और स्टेप्स का अनुसरण करते हुए प्रक्रिया को पूरा करें।
ऐसे कराना होगा पेटीएम फास्टैग को पोर्ट
पेटीएम फास्टैग को निष्क्रिय करने के बाद अब आप पेटीएम से फास्टैग को पोर्ट करने के प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके लिए यूजर उस बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं, जिसमें वे अपना फास्टैग ट्रांसफर कर रहे हैं। उन्हें स्विच करने के इरादे के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद आवश्यक विवरण प्रदान पर पोर्टिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें, पेटीएम फास्टैग एक बार निष्क्रिय होने के बाद दोबारा एक्टिव नहीं होगा।