पेटीएम अपने पेमेंट्स बैंक संकट के बीच ONDC स्टार्टअप बिटसिला का करेगी अधिग्रहण
फिनटेक कंपनी पेटीएम एक इंटरऑपरेबल ई-कॉमर्स स्टार्टअप बिटसिला का अधिग्रहण करने के लिए एक सौदे को अंतिम रूप दे रही है। यह खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब नियामक संकट के कारण पेटीएम के पेमेंट व्यवसाय के भविष्य पर सवाल उठाया जा रहा है। मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि यह सौदा अंतिम चरण में है और आने वाले सप्ताह में इसके पूरा होने की संभावना है।
सौदे के आकार की नहीं है जानकारी
पेटीएम और बिटसिला के बीच होने वाले इस सौदे के आकार की फिलहाल जानकारी नहीं उपलब्ध है। यह भी ज्ञात नहीं है कि यह नगद या स्टॉक के लिए है या नहीं। इस सौदे को लेकर फिलहाल पेटीएम और बिटसिला की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि बेंगलुरु स्थित बिट्सिला वर्तमान में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर लेनदेन के मामले में तीसरा सबसे बड़ा सेलर-साइड प्लेटफॉर्म है।
पेटीएम पर RBI की कार्रवाई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई की है, जिससे ग्राहक 29 फरवरी से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का उपयोग नहीं कर पाएंगे। पेटीएम कई कारणों से RBI की जांच के दायरे में है, जिसमें विदेशी मुद्रा उल्लंघन से लेकर नो योर कस्टमर (KYC) में चूक जैसी गलतियां शामिल है। नियामक ने कथित तौर पर KYC में बड़ी अनियमितताएं पाई हैं, जिससे ग्राहकों, जमाकर्ताओं और वॉलेट धारकों को गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ा है।