राहुल गांधी ने इन कंपनियों के शेयरों में लगा रखे पैसे, म्युचुअल फंड में भी निवेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल करते हुए अपनी संपत्ति की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी संपत्ति कुल 20.4 करोड़ रुपये बताई है, जिसमें से 9.24 करोड़ रुपये की चल और 11.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पास 4.3 करोड़ रुपये के शेयर हैं, वहीं म्यूचुअल फंड में भी उन्होंने 3.81 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। आइए जानते हैं कि राहुल के पास कौन-सी कंपनियों के शेयर हैं।
राहुल के पास किस कंपनी के कितने रुपये के कितने शेयर?
पीडीलाइट इंडस्ट्रीज के 42.27 लाख रुपये के 1,474 शेयर बजाज फाइनेंस के 35.89 लाख के 551 शेयर नेस्ले इंडिया के 35.67 लाख के 1,370 शेयर एशियन पेंट्स के 35.29 लाख के 1,231 शेयर टाइटन के 32.59 लाख के 897 शेयर हिंदुस्तान यूनिलीवर के 27.02 लाख के 1,161 शेयर ICICI बैंक के 24.83 लाख के 2,299 शेयर डिविस लैबोरेट्रीज के 19.7 लाख के 567 शेयर सुपरजीत इंजीनियरिंग के 16.65 लाख के 4,068 शेयर गारवेयर टेक्निकल के 16.43 लाख के 508 शेयर
इन म्यूचुअल फंड में लगा हुआ है राहुल का पैसा
म्यूचुअल फंड की बात करें तो राहुल ने HDFC स्मॉल कैप रेगुलर-ग्रोथ (रेग-G) में 1.23 करोड़ रुपये और ICICI प्रूडेंशियल रेग सेविंग्स-G में 1.02 करोड़ रुपये लगा रखे हैं। इसके अलावा उन्होंने PPFAS FCF D ग्रोथ में 19.76 लाख रुपये, HDFC MCOP DP GR में 19.58 लाख रुपये और ICICI EQ&DF F ग्रोथ में 19.03 लाख रुपये लगा रखे हैं। उन्होंने PPF में भी 61.5 लाख रुपये डाले हुए हैं। उनके पास 15.21 रुपये के सोने के बॉन्ड भी हैं।
राहुल हर साल कमाते हैं 1 करोड़ रुपये, लेकिन घर-कार नहीं
राहुल ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनका वार्षिक आय एक करोड़ रुपये से अधिक है, हालांकि उनके पास अपना खुद का घर या कार नहीं है। उनके पास 55,000 रुपये की नकदी है, वहीं 26.25 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। उनके पास 4.2 लाख रुपये के आभूषण भी हैं। इसके अलावा उनके पास गुरुग्राम में 11 करोड़ रुपये का कार्यालय स्थान भी है। उन्होंने प्रियंका गांधी के साथ मिलकर महरौली में कृषि भूमि भी खरीदी हुई है।
राहुल की प्रतिद्वंद्वी के पास 72 लाख रुपये की संपत्ति
बता दें कि वायनाड में राहुल का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की एनी राजा से है। एनी CPI प्रमुख डी राजा की पत्नी हैं। राहुल की तुलना में एनी के पास 72 लाख रुपये की संपत्ति ही है। उनके पास 10,000 रुपये नकदी है, वहीं उनके बैंक खाते में 62,000 रुपये जमा है। एनी के पास 25,000 रुपये के आभूषण भी हैं, वहीं उन्हें 71 लाख रुपये की संपत्ति विरासत में मिली है।