स्मार्टफोन का चार्जर असली है या नकली? जानिए कैसे लगाएं पता
लंबे समय तक उपयोग के बाद स्मार्टफोन के चार्जर में अक्सर खराबी आ जाती है, जिसे ठीक कराने के बजाय आप नया खरीदना पसंद करते हैं। नया चार्जर खरीदने से पहले आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। बाजार में अब फर्जी या नकली चार्जर भी आ गए हैं, जिनसे चार्जिंग के दौरान फोन के फटने और बैटरी खराब होने जैसी समस्या आ सकती है। आइये जानते हैं कैसे एक ऐप की मदद से नकली चार्जर का पता लगा सकते हैं।
यह सरकारी ऐप करेगी आपकी मदद
भारतीय मानक ब्यूरो के BIS केयर ऐप के माध्यम से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि मोबाइल का चार्जर असली है या नहीं। इसके लिए आप ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। ऐप को ओपन कर 'वेरिफाई R नंबर अंडर CRS' पर टैप करना होगा। यहां आपको 2 विकल्प मिलेंगें, जिनमें से पहला प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने का दूसरा विकल्प प्रोडक्ट का QR कोड स्कैन करने का होता है।
दर्ज करते ही यह नंबर और सामने होगी जानकारी
प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन नंबर को आपको चार्जर पर R-XXXXXXXX फॉर्मेट में लिखा हुआ नजर आएगा। अगर, आपको यह नंबर नहीं मिल रहा है तो प्रोडक्ट पर बने QR आर कोड को स्कैन कर सकते हैं। यह जानकारी दर्ज करने के बाद आपके पास चार्जर से जुड़ी सारी जानकारियां फोन की स्क्रीन पर नजर आ जाएंगी। इसमें आप प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर का नाम, देश, प्रोडक्ट की कैटगरी, नाम, इंडियन स्टैंडर्ड नंबर, मॉडल चेक कर सकते हैं, जिससे असली-नकली चार्जर का पता चल जाएगा।