इंस्टाग्राम में आया 'ट्रायल रील्स' फीचर, यहां जानिए कैसे करें इसका उपयोग
इंस्टाग्राम ने 'ट्रायल रील्स' फीचर शुरू किया है, जिससे क्रिएटर्स अपनी रील्स को फॉलोअर्स के बजाय गैर-फॉलोअर्स को दिखा सकते हैं। यह फीचर क्रिएटर्स को बिना डर के नए कंटेंट पोस्ट करने का मौका देता है, खासकर जब उन्हें लगता है कि वीडियो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगा। मेटा का कहना है कि इसका उद्देश्य क्रिएटर्स को अलग-अलग शैलियों में प्रयोग करने में मदद करना और यह जानने में आसान बनाना है कि उनका कंटेंट कैसे प्रदर्शन कर सकता है।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
अब क्रिएटर्स वीडियो पोस्ट करने से पहले 'ट्रायल' टॉगल का चयन कर सकेंगे। इससे रील्स क्रिएटर के ग्रिड पर नहीं दिखेंगी और गैर-फॉलोअर्स को दिखाई जाएंगी। 24 घंटे बाद, क्रिएटर वीडियो का प्रदर्शन (व्यू, शेयर, लाइक और कमेंट की संख्या) देख सकते हैं। मेटा के अनुसार, ट्रायल कंटेंट को फॉलोअर्स को नहीं दिखाने के कारण इसे प्रदर्शन में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन यह क्रिएटर्स के लिए कम दबाव वाले तरीके से कंटेंट परखने का अवसर प्रदान करता है।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
इंस्टाग्राम पर ट्रायल रील बनाने के लिए ऐप खोलें और '+' आइकन पर टैप करें। अब 'रील' विकल्प चुनें और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए लाल बटन दबाएं। यहां आप म्यूजिक, इफेक्ट्स और टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। वीडियो तैयार होने पर 'नेक्स्ट' पर टैप करें, कैप्शन और हैशटैग जोड़ें। इसके बाद, ट्रायल टॉगल को ऑन करें और 'शेयर' पर टैप करें। इस प्रक्रिया से आपकी यह रील क्रिएटर के ग्रिड पर नहीं दिखेगी और पहले गैर-फॉलोअर्स को दिखाई जाएगी।