पेटीएम फास्टैग निष्क्रिय या पोर्ट करना चाहते हैं? यहां जानें तरीका
फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेटीएम फास्टैग समेत कई अन्य सेवाओं पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध के बाद बहुत से यूजर्स ने अपने पेटीएम फास्टैग वॉलेट बैलेंस और सेवा के भविष्य के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। आप चाहें तो अपने फास्टैग को आसान प्रक्रिया के तहत निष्क्रिय कर सकते हैं या किसी भी दूसरे बैंक में पोर्ट कर सकते हैं।
पेटीएम फास्टैग को कैसे निष्क्रिय करें?
पेटीएम फास्टैग निष्क्रिय करने के लिए अपनी यूजर ID या वॉलेट ID और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें। इसके बाद फास्टैग नंबर, मोबाइल नंबर और सत्यापन के लिए आवश्यक विवरण प्रदान करें। इसके बाद पोर्टल के भीतर सर्विस रिक्वेस्ट सेक्शन पर जाएं। अब साफ तौर पर बताएं कि आप अपना फास्टैग निष्क्रिय करना चाहते हैं और दिए गए निर्देशों का पालन करें। एक बार निष्क्रिय होने के बाद आप उसी फास्टैग को दोबारा सक्रिय नहीं कर सकते।
पेटीएम फास्टैग को कैसे पोर्ट करें?
अगर आप अपने पेटीएम फास्टैग को किसी अन्य बैंक में पोर्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले नए बैंक के ग्राहक सेवा विभाग को कॉल करें और उनके निर्देशों का पालन करें। एक बार आपका पोर्टिंग रिक्वेस्ट स्वीकार हो जाने पर आपको नए बैंक से एक मैसेज प्राप्त होगा। बता दें कि पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (OCL) ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि RBI प्रतिबंध से फास्टैग में जमा राशि को प्रभावित नहीं होगी।