
अपने डिवाइस पर परेशान करने वाली विज्ञापनों को कैसे ब्लॉक करें?
क्या है खबर?
इंटरनेट पर ब्राउज करते समय अचानक आने वाले विज्ञापन कई बार बहुत परेशान करते हैं। ये न सिर्फ वेबसाइट के लोड होने की गति को कम करते हैं, बल्कि आपके डाटा की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकते हैं। कई बार इन विज्ञापनों की वजह से ब्राउजिंग का पूरा अनुभव ही खराब हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि हम कुछ ऐसे आसान तरीके अपनाएं, जिनसे इन विज्ञापनों को रोका जा सके और सुरक्षित ब्राउजिंग का अनुभव मिल सके।
#1
ब्राउजर एक्सटेंशन और सेटिंग्स से करें मदद
आपके ब्राउजर में कुछ ऐसे एक्सटेंशन होते हैं जो अनचाहे और बार-बार दिखने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक करने में मदद करते हैं। ये टूल्स क्रोम, फायरफॉक्स जैसे लोकप्रिय ब्राउजरों में आसानी से जुड़ जाते हैं और पेज खुलने से पहले ही अवांछित और परेशान करने वाले विज्ञापन रोक देते हैं। इसके अलावा, ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर पॉप-अप ब्लॉकर और ट्रैकिंग प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं चालू करके भी काफी हद तक विज्ञापन रोके जा सकते हैं।
#2
ब्राउजर और एक्सटेंशन को रखें अपडेटेड
आपके ब्राउजर और उसमें लगे एक्सटेंशन का समय-समय पर अपडेट रहना बहुत जरूरी है। नए अपडेट्स में अक्सर विज्ञापन रोकने की क्षमताएं बेहतर होती हैं और आपके डिवाइस की सुरक्षा भी काफी हद तक बढ़ती है। पुराने वर्जन से कई बार नए तरह के उभरते विज्ञापन नहीं रुक पाते, जिससे परेशानी होती है। इसलिए नियमित रूप से सॉफ्टवेयर को अपडेट करना एक सबसे आसान, असरदार और विश्वसनीय तरीका बनता है।
#3
VPN और अन्य सुरक्षित ब्राउज़र का करें उपयोग
VPN का इस्तेमाल आपके इंटरनेट ट्रैफिक को सुरक्षित बनाता है और कई बार इनमें इनबिल्ट विज्ञापन अवरोधक भी होते हैं। इससे विज्ञापन आपके डिवाइस तक पहुंच ही नहीं पाते और आपका अनुभव सुरक्षित रहता है। वहीं ब्रेव और ओपेरा जैसे कुछ ब्राउजर में पहले से ही विज्ञापन रोकने की सुविधा होती है, जो यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है। ये ब्राउजर आपको बिना किसी अतिरिक्त सेटिंग के एक साफ-सुथरा, तेज और निर्बाध ब्राउजिंग अनुभव देते हैं।