LOADING...
जगदीप धनखड़ को विदाई देना चाहता है INDIA गठबंधन, रात्रिभोज का निमंत्रण भेजने की तैयारी
INDIA गठबंधन पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को विदाई देना चाहता है

जगदीप धनखड़ को विदाई देना चाहता है INDIA गठबंधन, रात्रिभोज का निमंत्रण भेजने की तैयारी

लेखन गजेंद्र
Jul 25, 2025
03:20 pm

क्या है खबर?

राज्यसभा के सभापति के तौर पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहे हैं, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद विपक्षी INDIA गठबंधन उनके प्रति नरम दिख रहा है। 74 वर्षीय धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा देने पर सवाल उठाने वाला विपक्ष धनखड़ के विदाई भाषण न देने से नाराज है। ऐसे में विपक्ष राज्यसभा कार्य सलाहकार समिति की बैठक में धनखड़ के भाषण और उनके लिए विदाई रात्रिभोज की तैयारी कर रहा है।

निमंत्रण

उपराष्ट्रपति के न्यौता स्वीकार करने की संभावना कम

विपक्ष के नेताओं ने बताया कि धनखड़ को औपचारिक विदाई देने के लिए विदाई रात्रिभोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए उनको निमंत्रण भेजा जाएगा। हालांकि, नेता संभावना जता रहे हैं कि उपराष्ट्रपति के इस न्यौते को स्वीकार करने की संभावना कम है, लेकिन यह एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। विपक्ष धनखड़ के इस्तीफे को लेकर सरकार पर भी दबाव बना रहा है और उससे संसद में जवाब की मांग कर रहा है।

जानकारी

चुनाव अधिकारी नियुक्त

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। उसने शुक्रवार को राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। संविधान के अनुच्छेद 68(2) के अनुसार, इस्तीफे की स्थिति में उपराष्ट्रपति का चुनाव यथाशीघ्र होना चाहिए।

इस्तीफा

धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा?

धनखड़ के 21 जुलाई की रात 9:30 बजे अचानक इस्तीफा देने की पीछे कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश यशवंत वर्मा से जुड़े विपक्ष के नोटिस को स्वीकार करना इसकी तात्कालिक वजह है। इसके अलावा उनके सरकार से कई मुद्दों पर मतभेद थे। वे अपने काफिले के लिए नई मर्सिडीज कारों की मांग कर रहे थे और मंत्रियों से कार्यालयों में खुद की तस्वीर लगाने को कह रहे थे।