
अपने स्मार्टफोन डाटा का बैकअप कैसे रखें?
क्या है खबर?
आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेज का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है।
इसमें हमारी तस्वीरें, वीडियो, जरूरी दस्तावेज, बैंक जानकारी और निजी चैट जैसे कई संवेदनशील और महत्वपूर्ण डाटा मौजूद होते हैं।
अगर कभी स्मार्टफोन खो जाए या खराब हो जाए, तो यह सारा डाटा भी चला जाता है। इसलिए समय-समय पर स्मार्टफोन डाटा का बैकअप लेना बहुत जरूरी हो जाता है।
क्लाउड सेवा
सबसे पहले चुनें सही क्लाउड सेवा
डाटा का सुरक्षित बैकअप लेने के लिए सबसे पहले सही क्लाउड सेवा चुनना जरूरी होता है।
इसके लिए गूगल ड्राइव, आईक्लाउड और वनड्राइव जैसे विकल्प मौजूद हैं। सेवा चुनते समय आपको स्टोरेज की क्षमता, कीमत, सुरक्षा फीचर और डिवाइस के अनुकूलता जैसी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
सही सेवा आपको डाटा की सुरक्षा देने के साथ-साथ उसे कहीं से भी एक्सेस करने की सुविधा देती है, जिससे आपको किसी भी आपात स्थिति में चिंता नहीं करनी पड़ती।
बैकअप
बैकअप को करें ऑटोमेट और स्टोरेज करें मैनेज
जब भी बैकअप की बात हो, तो उसे मैन्युअल करने के बजाय ऑटोमेटेड तरीके से करना बेहतर होता है। ज्यादातर क्लाउड सेवाओं में यह विकल्प पहले से मौजूद होता है, बस आपको इसे सेटिंग में जाकर चालू करना होता है।
इसके साथ ही, समय-समय पर क्लाउड स्टोरेज की जांच करें और अनावश्यक या डुप्लीकेट फाइल्स को हटाते रहें। इससे स्टोरेज भी साफ रहता है और सेवा की लागत भी नियंत्रण में रहती है।
निगरानी
सुरक्षा रखें प्राथमिकता में और नियमित निगरानी करें
क्लाउड में बैकअप लेने से पहले सुरक्षा पर ध्यान देना सबसे जरूरी है।
मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर चालू करें। इसके साथ ही, यह देखना भी जरूरी है कि आपकी सेवा आपके डाटा को कितनी अच्छी तरह एन्क्रिप्ट करती है।
इसके अलावा, समय-समय पर बैकअप की स्थिति की जांच करते रहें, ताकि आपको यह पता चलता रहे कि सब कुछ सही तरीके से सेव हो रहा है या नहीं।