Page Loader
हवाई यात्रा के अलावा ऐसे भी कर सकते हैं एयरप्लेन मोड का उपयोग
कई तरह कर सकते हैं एयरप्लेन मोड का उपयोग

हवाई यात्रा के अलावा ऐसे भी कर सकते हैं एयरप्लेन मोड का उपयोग

May 26, 2025
08:52 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप में मिलने वाला एयरप्लेन मोड एक बहुत ही उपयोगी फीचर है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल लोग केवल हवाई यात्रा के दौरान ही करते हैं, ताकि वायरलेस नेटवर्क बंद रहे और फ्लाइट में कोई दिक्कत न हो। हालांकि, एयरप्लेन मोड का उपयोग कई और तरीकों से भी किया जा सकता है, जिससे आपके डिवाइस की बैटरी, गोपनीयता और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बेहतर हो सकती है।

बैटरी

बैटरी बचाने और चार्जिंग तेज करने में मददगार 

अगर आपके फोन की बैटरी कम है, तो एयरप्लेन मोड चालू करके बैटरी की खपत कम की जा सकती है, क्योंकि इससे वाई-फाई, मोबाइल डाटा और ब्लूटूथ जैसे फीचर बंद हो जाते हैं। इसके अलावा, जब आप अपना फोन जल्दी चार्ज करना चाहते हैं, तो एयरप्लेन मोड ऑन करके चार्जिंग की स्पीड बढ़ा सकते हैं, क्योंकि बैकग्राउंड में चल रही सभी चीजें रुक जाती हैं और ऊर्जा सिर्फ चार्जिंग में लगती है।

गोपनीयता 

गोपनीयता बढ़ाने के लिए फायदेमंद 

काम या पढ़ाई करते समय अगर आप बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन से परेशान होते हैं, तो एयरप्लेन मोड आपकी मदद कर सकता है। इसे ऑन करने पर फोन साइलेंट हो जाता है और आप बिना किसी रुकावट के फोकस कर पाते हैं। इसके साथ ही, जब आप कोई ई-बुक पढ़ रहे हों या वीडियो देख रहे हों, तब भी यह मोड सभी नेटवर्क बंद करके आपकी गोपनीयता बनाए रखने में सहायक होता है।

अन्य

डाटा पर नियंत्रण और स्मार्ट उपयोग के लिए असरदार 

जब आपको डिवाइस पर इंटरनेट की जरूरत न हो, तब एयरप्लेन मोड को ऑन करके आप अपने डाटा का गलत इस्तेमाल होने से रोक सकते हैं। कई ऐप्स बैकग्राउंड में डाटा का उपयोग करते हैं, जिससे आपकी लिमिट जल्दी खत्म हो सकती है, लेकिन एयरप्लेन मोड चालू करने से ऐसा नहीं होगा। बता दें कि आप ऑफलाइन रहते हुए भी म्यूजिक सुनने या डॉक्यूमेंट पढ़ने जैसे काम आराम से कर सकते हैं।