LOADING...
यूट्यूब शॉर्ट्स और बेहतरीन बना पाएंगे क्रिएटर्स, कंपनी ने जोड़े ये नए AI फीचर्स 
यूट्यूब शॉर्ट्स और बेहतरीन बना पाएंगे क्रिएटर्स

यूट्यूब शॉर्ट्स और बेहतरीन बना पाएंगे क्रिएटर्स, कंपनी ने जोड़े ये नए AI फीचर्स 

Jul 24, 2025
11:32 am

क्या है खबर?

वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज यूट्यूब प्लेटफॉर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ क्रिएटर्स के अनुभव को लगातार बेहतर बना रही है। अब यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए कुछ नए जनरेटिव AI टूल लॉन्च किए गए हैं, जिनकी मदद से क्रिएटर्स पहले से ज्यादा दिलचस्प और मजेदार वीडियो बना सकेंगे। नए टूल्स में इमेज को वीडियो में बदलने की सुविधा और नए AI इफेक्ट्स शामिल हैं, जिससे कंटेंट बनाना आसान और मजेदार हो गया है।

फीचर

फोटो को वीडियो में बदलने की सुविधा  

यूट्यूब ने इमेज-टू-वीडियो टूल पेश किया है, जिससे यूजर अपने फोन की फोटो को 6 सेकंड के एनिमेटेड वीडियो में बदल सकते हैं। फोटो चुनकर कोई क्रिएटिव स्टाइल चुनना होगा और फोटो अपने आप एक छोटे वीडियो में बदल जाएगी। यह सुविधा गूगल के वीओ 2 मॉडल पर काम करती है। शुरुआत में ये सुविधा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध होगी, बाद में दूसरे देशों में भी शुरू की जाएगी।

AI इफेक्ट्स

नए AI इफेक्ट्स से वीडियो में मजा

यूजर्स अब यूट्यूब शॉर्ट्स कैमरा में जाकर AI इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे वे किसी डूडल को सुंदर दृश्य में, सेल्फी को पानी के नीचे के दृश्य में या एक जैसे चेहरे वाले किरदारों के साथ वीडियो बना सकते हैं। इन सभी AI जनरेटेड वीडियो में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष वॉटरमार्क और लेबल भी दिए जाएंगे, ताकि दर्शकों को पता चले कि ये AI से बनाए गए हैं।

Advertisement

अन्य

AI प्लेग्राउंड से मिलेगा पूरा कंट्रोल 

यूट्यूब ने शॉर्ट्स इंटरफेस में एक नया सेक्शन 'AI प्लेग्राउंड' भी जोड़ा है, जहां यूजर पहले से तय प्रॉम्प्ट, उदाहरण और सभी AI टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। यह सेक्शन क्रिएट बटन दबाने के बाद ऊपर दाईं ओर स्पार्कल आइकन पर टैप कर के खोला जा सकता है। यह फीचर फिलहाल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए उपलब्ध है। आने वाले समय में इसे और देशों में भी शुरू किया जाएगा।

Advertisement