LOADING...
'वॉर 2' के ट्रेलर में सेना की वर्दी पहने दिखीं कियारा आडवाणी, किरदार से उठा पर्दा 
'वॉर 2' में कियारा आडवाणी निभा रही ये भूमिका (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kiaraaliaadvani)

'वॉर 2' के ट्रेलर में सेना की वर्दी पहने दिखीं कियारा आडवाणी, किरदार से उठा पर्दा 

Jul 25, 2025
03:09 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है, वहीं जूनियर एनटीआर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। 'वॉर 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें ऋतिक और एनटीआर का धांसू अवतार दिख रहा है। उधर ट्रेलर के एक दृश्य में कियारा सेना की वर्दी पहने नजर आ रही हैं। इसी के साथ उनके किरदार से पर्दा उठ गया है।

किरदार

आशुतोष राणा की बेटी बनीं कियारा 

जहां एक ओर कियारा फिल्म में ऋतिक के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी, वहीं दूसरी तरफ उनके एक्शन करने का भी मौका मिला है। कियारा 'वॉर 2' में काव्या लूथरा की भूमिका निभा रही हैं, जो रॉ की संयुक्त सचिव और कर्नल सुनील लूथरा की बेटी हैं। फिल्म में सुनील लूथरा का किरदार आशुतोष राणा निभा रहे हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर 2' को 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें