
अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं? यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है। हम पढ़ाई, काम, एंटरटेनमेंट और बातचीत के लिए दिनभर मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में अगर अचानक बैटरी खत्म हो जाए और हमारे पास चार्जिंग का कोई साधन न हो, तो परेशानी बढ़ सकती है। खासकर जब हम बाहर हों और पावर बैंक साथ न हो।
हालांकि, कुछ आसान टिप्स अपनाकर अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।
बैकग्राउंड ऐप्स
बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करके बचाएं बैटरी की ऊर्जा
अक्सर ऐसा होता है कि हम कोई ऐप इस्तेमाल करने के बाद बंद कर देते हैं, लेकिन वो ऐप पूरी तरह बंद नहीं होता, बल्कि बैकग्राउंड में चलता रहता है।
ऐसे ऐप्स धीरे-धीरे बैटरी खत्म करते रहते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि समय-समय पर फोन की सेटिंग में जाकर देखा जाए कि कौन-कौन से ऐप बैकग्राउंड में चल रहे हैं।
अनावश्यक ऐप्स को फोर्स स्टॉप या डिसेबल करने से बैटरी की खपत कम होती है।
ब्राइटनेस
स्क्रीन की ब्राइटनेस और टाइमआउट घटाकर करें बचत
स्मार्टफोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खपत करती है।
अगर आप हमेशा तेज ब्राइटनेस पर फोन चलाते हैं, तो बैटरी जल्दी खत्म होगी। इसलिए स्क्रीन की ब्राइटनेस को मैन्युअली कम रखें या ऑटो-ब्राइटनेस का विकल्प ऑन करें।
इसके साथ ही, स्क्रीन टाइमआउट का समय भी 15-30 सेकंड तक रखें, ताकि स्क्रीन बिना जरूरत के लंबे समय तक जलती न रहे। इन छोटे बदलावों से आपकी बैटरी की उम्र बढ़ सकती है और पूरे दिन फोन अच्छा चलेगा।
अन्य
नोटिफिकेशन और अपडेट से जुड़ी सावधानियां अपनाएं
कई ऐप्स दिनभर नोटिफिकेशन भेजते रहते हैं, जिससे बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इसलिए आपको अपने फोन की नोटिफिकेशन सेटिंग में जाकर उन ऐप्स को बंद करना चाहिए, जो जरूरी नहीं है।
फोन और ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करते रहें, क्योंकि नए वर्जन में बैटरी बचाने वाले सुधार शामिल होते हैं। जब बैटरी कम हो तो बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल भी करें।
इससे बैटरी धीमी गति से खर्च होगी और फोन ज्यादा देर तक चलेगा।