Page Loader
मुफ्त में बनवा सकते हैं बच्चे का आधार कार्ड, जानिए क्या है तरीका 
5 साल से छोटे बच्चों के आधार कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं

मुफ्त में बनवा सकते हैं बच्चे का आधार कार्ड, जानिए क्या है तरीका 

Jun 02, 2025
07:38 am

क्या है खबर?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया गया आधार कार्ड सभी के लिए एक आवश्यक पहचान दस्तावेज बन गया है। 5 साल से छोटे बच्चों के लिए भी यह विद्यालय में नामांकन कराने या उनके नाम पर कोई निवेश करने के लिए जरूरी होता है। आप किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जाकर बाल आधार फ्री में बनवा सकते हैं। आइये जानते हैं छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने का क्या तरीका है।

बाल आधार 

क्या होता है बाल आधार?

बाल आधार UIDAI की ओर से जारी 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या वाला दस्तावेज है, जो माता-पिता के आधार कार्ड से लिंक होता है। 5 साल से उम्र में बच्चों के बायोमेट्रिक डाटा (उंगलियों के निशान और आंखों का स्कैन) नहीं लिए जाते, क्योंकि इस उम्र में यह डाटा पूरी तरह विकसित नहीं होता है। इसके बजाय बच्चे की तस्वीर और अभिभावकों की जानकारी के आधार पर बाल आधार कार्ड जारी किया जाता है।

दस्तावेज 

बाल आधार के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए उसकी उम्र और पहचान के सत्यापन के लिए जन्म प्रमाण पत्र जरूरी है। अस्पताल की ओर से जारी जन्म प्रमाणपत्र मान्य होता है। इसके साथ ही माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड अनिवार्य है, क्योंकि बाल आधार उनके आधार से लिंक होता है। इसके अलावा अभिभावकों के मोबाइल नंबर की आवश्यकता है, जिस पर आधार कार्ड से संबंधित जानकारी और अपडेट्स मिलते हैं।

तरीका 

क्या है बाल आधार बनवाने का तरीका?

आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर बच्चे को लेकर जाना है और आवेदन भरकर सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाकर देनी होगी। केंद्र पर बच्चे की फोटो ली जाएगी और आपको रसीद दी जाएगी, जिसमें नामांकन नंबर होगा। इससे आप आधार कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आधार नंबर होने की जानकारी मोबाइल पर मिलेगी और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 60-90 दिनों के भीतर आधार कार्ड आपके पते पर डाक से भी भेजा जाएगा।