
ब्लू आधार कार्ड क्या है और ये सामान्य आधार कार्ड से अलग कैसे है?
क्या है खबर?
आधार कार्ड भारत के निवासियों की पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें फिंगरप्रिंट से लेकर पता और अन्य जानकारियों सहित कई पहचान प्रमाण शामिल होते हैं।
नया बैंक खाता खोलने से लेकर पासपोर्ट और PAN कार्ड बनवाने और नए वाहन खरीदने तक के लिए ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है।
एक ब्लू आधार कार्ड भी होता है। ये नीले रंग में आता है। आइए जानते हैं कि ब्लू आधार कार्ड क्या होता है।
आधार
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए होता है ब्लू आधार
पहले नवजात शिशुओं या 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड की सुविधा नहीं थी।
2018 में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों के लिए भी आधार कार्ड लॉन्च किया।
ब्लू आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड भी कहते हैं और ये विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाया गया है।
ब्लू आधार कार्ड वयस्कों को जारी किए जाने वाले आधार कार्ड से थोड़े अलग होते हैं।
ब्लू कार्ड
ब्लू आधार के लिए नहीं होती आईरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन की जरूरत
बच्चों के लिए बनने वाले ब्लू आधार कार्ड में आईरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन की जरूरत नहीं होती है।
बाल आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए माता-पिता में से किसी एक को अपना मूल आधार कार्ड औऱ बच्चों का प्रमाणिक जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
सामान्य आधार कार्ड की तरह ही बाल आधार कार्ड में भी 12 अंकों की एक यूनिक संख्या होती है। इसे आधार संख्या या UID संख्या के रूप में भी जाना जाता है।
अपडेट
बच्चे के 5 साल का होने के बाद अपडेट कराना होता है ब्लू आधार कार्ड
बच्चे के 5 वर्ष का होने पर ब्लू आधार कार्ड को अपडेट कराना होता है। अपडेट नहीं कराने पर यह अमान्य हो जाएगा।
अपडेट कराने के लिए माता-पिता को अपने 5 साल के बच्चे की तस्वीर, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन को मौजूदा आधार कार्ड में अपडेट कराना होगा।
बाल आधार कार्ड की वैधता 5 साल है। इसे वैध ID प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
बच्चों के आधार को अपडेट करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता।
वेबसाइट
ब्लू आधार के लिए नहीं होता ऑनलाइन आवेदन
बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता को नामांकन केंद्र में जाना होगा और साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, पता और यदि बच्चा स्कूल में है तो स्कूल का ID कार्ड ले जाना होगा।
ध्यान दें कि ब्लू आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। हालांकि, UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पास के आधार केंद्र की जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं।