Page Loader
महिंद्रा XUV 9e और BE 6 की डिलीवरी 10,000 पार, जानिए कितनी दिन लगे 
महिंद्रा XUV 9e और BE 6 की डिलीवरी 20 मार्च को शुरू की गई थी (तस्वीर: महिंद्रा)

महिंद्रा XUV 9e और BE 6 की डिलीवरी 10,000 पार, जानिए कितनी दिन लगे 

Jun 03, 2025
05:03 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक XUV 9e और BE 6 की डिलीवरी का संयुक्त आंकड़ा 70 दिनों में 10,000 को पार कर गया है। कार निर्माता ने हर 10 मिनट में एक गाड़ी ग्राहक तक पहुंचाई है। इन गाड़ियों की डिलीवरी 20 मार्च को शुरू की गई थी और सबसे पहले पैक थ्री वर्जन पर ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों में से महिंद्रा XUV 9e के रेंज-टॉपिंग पैक थ्री वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा रही है चुन रहे हैं।

शेड्यूल 

30,000 से ज्यादा मिल चुकी है बुकिंग 

महिंद्रा XUV 9e और BE 6 को पहले ही दिन 30,179 बुकिंग मिल गई थी और मांग बढ़ने के कारण कंपनी धीरे-धीरे इनका उत्पादन बढ़ा रही है। गाड़ियों के मिड-स्पेक पैक टू की डिलीवरी जुलाई में शुरू होगी, जबकि एंट्री-लेवल पैक वन या पैक वन एबव बुक कराने वालों को डिलीवरी के लिए अगस्त तक इंतजार करना होगा। XEV 9e और BE 6 दोनों ही कंपनी के INGLO स्केटबोर्ड EV प्लैटफाॅर्म पर बनाई गई हैं।

कीमत 

कितनी है गाड़ियों की कीमत 

इलेक्ट्रिक कारों 59kWh और 79kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा से रेंज देने में सक्षम है। XEV 9e के एंट्री-लेवल पैक वन वेरिएंट में 59kWh बैटरी सेटअप है जिसकी शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपये है, जबकि पैक टू की 24.90 लाख रुपये और पैक थ्री की 27.90 लाख रुपये से शुरू होती है। BE 6 की कीमत 18.90 लाख से शुरू होकर 26.90 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।