Page Loader
कटरा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 6 जून को रवाना होगी, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
श्रीनगर से कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

कटरा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 6 जून को रवाना होगी, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

लेखन गजेंद्र
Jun 03, 2025
04:34 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 6 जून को जम्मू-कश्मीर में कटरा से श्रीनगर के बीच 2 विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पहले ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन पहले खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम टल गया। उसके बाद 22 अप्रैल को पहलगाम हमले की वजह से उद्घाटन नहीं हुआ। यह ट्रेन चलने से श्रीनगर से जम्मू के बीच दूरी कम होगी।

रेल

घाटी को रेल से जोड़ने का काम पूरा

कटरा से श्रीनगर रेल सेवा उधमपुर-श्रीनगर और श्रीनगर-बारामुला रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह 272 किलोमीटर लंबा ट्रैक है, जिसमें 119 किलोमीटर सफर सुरंग से तय होगा। इस रूट पर चिनाब पुल और अंजी खड्ड ब्रिज भी है, जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। ये ट्रेन कश्मीर घाटी में भी संपर्क बढ़ाएंगी क्योंकि अभी बारामुला से संगलदान तक ही रेल सेवा है, अब सीधे श्रीनगर से बारामूला तक जा सकेंगे।

यात्रा 

कब कर सकेंगे यात्रा?

यहां चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ठंड के मौसम के लिए हीटिंग सिस्टम, हमलों के दौरान सुरक्षा के लिए एंटी-स्पॉल लेयर और स्वचालित दरवाजे शामिल हैं। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी, जिसमें सुबह 8:10 बजे कटरा से श्रीनगर और श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे कटरा के लिए चलेगी। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर चलने के दौरान ये ट्रेन रियासी, सांगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग और अवंतीपोरा स्टेशन पर रुकेगी। वैष्णो देवी जाने वालों का सफर और रोमांचक होगा।

ट्विटर पोस्ट

चिनाब ब्रिज से गुजरती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन