आधार कार्ड के कितने प्रकार हैं और इन्हें प्राप्त करने का तरीका क्या है?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नागरिकों को आधार को एक से अधिक फॉर्मेट में इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार PVC कार्ड, e-आधार, m-आधार या आधार लेटर का चुनाव कर सकते हैं। UIDAI का कहना है कि आधार के ये सभी फॉर्मेट पहचान के सबूत के तौर पर मान्य हैं। इनमें से आधार के किसी भी फॉर्मेट का महत्व एक दूसरे से कम या ज्यादा नहीं है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कागज वाला आधार
आधार लेटर UIDAI द्वारा जारी किया गया कागज पर प्रिंट किया हुआ एक लैमिनेटेड डॉक्यूमेंट है। इसमें QR कोड, आधार जारी करने की तिथि और पता आदि की जानकारी दी होती है। जब कोई नया आधार बनवाया जाता है या फिर पुराने आधार में नाम, मोबाइल नंबर, पता आदि अपडेट किया जाता है तो UIDAI सामान्य डाक के जरिए कागज पर प्रिंट किया हुआ आधार ही भेजता है। कागज वाले आधार के फॉर्मेट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
e-आधार
e-आधार एक डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक रूप से वेरिफाइड डॉक्यूमेंट है। इसे भी UIDAI ही जारी करता है। यह प्रत्येक आधार रजिस्ट्रेशन या आधार में किसी भी अपडेट के साथ ऑटोमैटिक तरीके से जनरेट होता है। इसे भी बिना किसी चार्ज के प्राप्त किया जा सकता है। e-आधार में QR कोड, नाम, पता और जारी करने की तारीख आदि दी जाती है। रजिस्टर्ड नंबर और अन्य जानकारियों की मदद से UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से e-आधार प्राप्त किया जा सकता है।
e-आधार डाउनलोड करने का तरीका
e-आधार डाउनलोड करने के लिए माईआधार के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं और 'डाउनलोड आधार' पर क्लिक करें। अब 12 अंकों का आधार नंबर, 16 अंको की वर्चुअल ID या 28 अंकों की इनरोलमेंट ID (EID) भरें। इसके बाद कैप्चा कोड भरें और 'OTP भेजें' पर क्लिक करें। OTP सबमिट करने के बाद मास्क्ड आधार का ऑप्शन सेलेक्ट करें। सिस्टम पर e-आधार डाउनलोड करने के बाद इसे 8 कैरेक्टर वाले PDF पासवर्ड का इस्तेमाल कर आधार को अनलॉक/एक्सेस कर सकते हैं।
mआधार
mआधार, e-आधार का ही डिजिटल रूप है। हालांकि, इसे मोबाइल के जरिए mआधार ऐप से प्राप्त किया जा सकता है। mआधार ऐप को ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। आधार के इस रूप में ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए QR कोड के साथ यूजर्स की जानकारी होती है। यह भी प्रत्येक नए आधार के रजिस्ट्रेशन या अपडेट कराने पर ऑटोमैटिक रूप से तैयार होता है। mआधार भी मुफ्त में उपलब्ध है।
PVC कार्ड आधार
PVC कार्ड आधार, UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड का सबसे एडवांस फॉर्मेट है। ऐसा नहीं है कि एडवांस फॉर्मेट की वजह से इसका महत्व ज्यादा है। बाकी सभी आधार फॉर्मेट के बराबर ही इसका भी महत्व है। इसमें भी कार्ड धारक के नाम, पता के साथ उनकी फोटो होती है। वेरिफिकेशन की बात करें तो यह डिजिटल हस्ताक्षर, QR कोड, एक होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, जारी करने और प्रिंट किए जाने की तारीख के साथ आता है।
PVC आधार कार्ड पाने का तरीका
यदि आपका आधार कार्ड बना है और आप उसको PVC फॉर्मेट या कहें कि प्लास्टिक कार्ड के फॉर्मेट में पाना चाहते हैं तो आधार की वेबसाइट पर जाकर 'ऑर्डर आधार PVC कार्ड' का ऑप्शन सेलेक्ट करें। यहां आपको अपना आधार नंबर/वर्चुअल ID/ एनरोलमेंट ID/ कैप्चा कोड, OTP दर्ज करना होगा। इसके लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा। आवेदन के कुछ दिनों के बाद स्पीड पोस्ट के जरिए PVC आधार कार्ड आवेदक के पते पर पहुंचा दिया जाता है।