
आपके आधार कार्ड का कोई कर रहा दुरुपयोग? जानिए कैसे लगाएं पता
क्या है खबर?
भारत में आधार कार्ड एक बहुत जरूरी दस्तावेज है, जिसका उपयोग पहचान पत्र के तौर पर किया जाता है।
इसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है और इसका उपयोग बैंक, अस्पताल, लोन और कई जरूरी सेवाओं में किया जाता है।
हालांकि, कई बार कुछ धोखेबाज लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप समय-समय पर यह जांचते रहें कि आपका आधार कार्ड कहीं गलत तो नहीं इस्तेमाल हो रहा है।
तरीका
ऐसे जानें आधार का गलत इस्तेमाल हुआ या नहीं
अगर आपको लगता है कि आपका आधार कार्ड कहीं और इस्तेमाल हुआ है, तो UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर जांच सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आधार नंबर डालें, फिर कैप्चा भरें और OTP से लॉग इन करें। इसके बाद 'ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री' पर क्लिक करें।
यहां आपको पता चलेगा कि आपका आधार कब और कहां उपयोग किया गया है। इससे आपको आधार के गलत इस्तेमाल की जानकारी मिल सकती है।
शिकायत
अगर दुरुपयोग हुआ है तो तुरंत करें शिकायत
अगर आपको आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का पता चलता है, तो आप UIDAI को तुरंत इसकी जानकारी दे सकते हैं।
इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं या फिर help@uidai.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं।
शिकायत के बाद UIDAI मामले की जांच करता है और जरूरी कार्रवाई करता है, ताकि आपका आधार और उससे जुड़ी जानकारी सुरक्षित रहे और आगे कोई नुकसान न हो।
सुरक्षा
आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के आसान उपाय
UIDAI आपके आधार को लॉक करने की सुविधा देता है, जिससे आपकी जानकारी और बायोमेट्रिक डाटा सुरक्षित रहते हैं।
जब आप आधार लॉक कर देते हैं तो कोई भी आपके फिंगरप्रिंट या आईरिस डाटा का इस्तेमाल नहीं कर सकता। इससे गलत इस्तेमाल की संभावना कम हो जाती है।
आप यह लॉकिंग सुविधा UIDAI की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका आधार पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।