ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन में आधे सब्सक्राइबर्स के 1,000 से कम हैं फॉलोअर्स- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ट्विटर के CEO ऐलन मस्क की ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की रणनीति अभी तो फेल होती दिख रही है। एक रिपोर्ट से पता चलता है कि ट्विटर ब्लू सर्विस के लगभग आधे यूजर्स के अकाउंट्स के 1,000 से कम फॉलोअर्स हैं।
ट्विटर ब्लू, सब्सक्रिप्शन-आधारित ऐसी सर्विस है जो कि कई अन्य सुविधाओं के साथ यूजर्स के प्रोफाइल में पहले वाले लेगेसी ब्लू टिक की तरह ही सुविधा देती है।
ट्विटर
ट्विटर ब्लू के 2,270 यूजर्स के नहीं है एक भी फॉलोअर्स
ट्विटर ब्लू के वर्तमान में 4,44,435 ग्राहक हैं और इसमें से लगभग 2,20,132 यूजर्स ऐसे हैं जिनके 1,000 से कम फॉलोअर्स हैं।
ट्विटर ब्लू की सदस्यता के लिए लेगेसी वेरिफाइड यानी कि पहले से वेरिफाइड यूजर्स में से सिर्फ 6,482 यूजर्स ने ही भुगतान किया है।
मैशेबल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ब्लू के लिए चार्ज देने वाले 2,270 ऐसे यूजर्स भी हैं जिनके एक भी फॉलोअर्स नहीं हैं।
सब्सक्रिप्शन
ब्लू सर्विस के लिए चार्ज देने वाले 78,059 यूजर्स के 100 से कम फॉलोअर्स
जनवरी से ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पर नजर रखने वाले एक रिसर्चर्स ट्रैविस ब्राउन ने खुलासा किया कि इस सर्विस के लिए चार्ज देने वाले 78,059 यूजर्स के पास 100 से कम फॉलोअर्स हैं। मतलब कि ट्विटर के लगभग 25 करोड़ रोजाना एक्टिव यूजर्स में से 0.2 प्रतिशत से कम यूजर्स ट्विटर ब्लू के लिए चार्ज दे रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि उनमें से कितने वर्तमान ट्विटर ब्लू यूजर्स वास्तव में चार्ज नहीं दे रहे हैं।
लेगेसी
1 अप्रैल से हट जाएगा सभी का लेगेसी बैज
ट्विटर 1 अप्रैल से लेगेसी वेरिफिकेशन बैज को हटाने की तैयारी में है। इसके साथ ही ट्विटर ने व्यक्तिगत यूजर्स और कंपनियों, संगठनों आदि से अपने नीले टिक को बनाए रखने के लिए ब्लू वेरिफिकेशन सर्विस लेने के लिए कहा है।
वर्तमान में 4,20,000 लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स हैं। इनमें ज्यादातर पत्रकार, मशहूर हस्तियां, खिलाड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता आदि हैं। हालांकि, अब यदि ये लोग ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे तो सभी का ब्लू टिक 1 अप्रैल से हट जाएगा।
चार्ज
वेरिफाइड अकाउंट्स वाले ही ले पाएंगे ट्विटर पोल में हिस्सा
एलन मस्क ने हाल ही में यह भी कहा है कि ट्विटर के 'फॉर यू' रिकमेंडेशन के लिए सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट्स ही पात्र होंगे। इसके साथ ही ट्विटर के पोल में भी अब सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट्स यूजर्स ही हिस्सा ले पाएंगे। ये दोनों नियम 15 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।
भारत में ट्विटर ब्लू सब्स्क्रिप्शन के वेब वर्जन के लिए 650 रुपये और एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए 900 रुपये प्रति माह का चार्ज रखा गया है।