LOADING...
IPL 2025, फाइनल: PBKS ने RCB के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
IPL 2025 का फाइनल अहमदाबाद में हो रहा (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025, फाइनल: PBKS ने RCB के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

Jun 03, 2025
07:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ PBKS यह मुकाबला जीतकर पहली बार IPL की ट्रॉफी जीतना चाहेगी। RCB भी इसी इरादे से उतरेगी। इस संस्करण दोनों टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। आइए इस अहम मैच की सभी बड़ी जानकारी जान लेते हैं।

टीम

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

PBKS: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल RCB: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड इम्पैक्ट प्लेयर RCB: रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह और सुयश शर्मा। PBKS: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट और हरप्रीत बरार।

हेड-टू-हेड

दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों टीमें 36 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 18 मुकाबले RCB ने अपने नाम किए हैं और PBKS को भी 18 मैच में जीत मिली है। इस संस्करण दोनों 3 मैचों में एक दूसरे के खिलाफ उतरे हैं। पहला मुकाबला PBKS ने 5 विकेट से जीता था। मैच बारिश के कारण 14-14 ओवर का हो गया था। दूसरे और तीसरे मुकाबले में RCB को जीत मिली थी।

पिच

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

इस स्टेडियम में लाल और काली मिट्‌टी दोनों से बनी हुई पिच है। लाल मिट्‌टी की पिच अच्छा उछाल देती है, जिससे शॉट्स खेलने में आसानी होती है। काली मिट्‌टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है। क्वालीफायर-2 में दोनों टीमों ने यहां 200 से ज्यादा रन बनाए थे। ऐसे में संभावना है कि एक बार फिर रनों की खूब बारिश होगी।

अन्य

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अन्य आंकड़े 

इस स्टेडियम में अब तक 43 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 22 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है। यहां उच्चतम स्कोर PBKS (243/5 बनाम GT, 2025) और न्यूनतम स्कोर GT (89, बनाम DC, 2024) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी।