Page Loader
IPL 2025: क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सेना को दिया गया सम्मान, देशभक्ति गीतों से झूमा स्टेडियम
IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सेना को दिया गया सम्मान

IPL 2025: क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सेना को दिया गया सम्मान, देशभक्ति गीतों से झूमा स्टेडियम

Jun 03, 2025
06:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताबी मुकाबला मंगलवार (3 जून) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाने वाला है। उससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी (समापन समारोह) आयोजित की गई। इसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान किया गया। इसके तहत बॉलीवुड के गायकों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर स्टेडिमय में मौजूद सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

जानकारी

'जय हो' गाने की धुन के साथ हुई समारोह की शुरुआत

अहमदाबाद में के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस भव्य समापन समारोह की शुरुआत 'जय हो' गाने की धुन के साथ हुई। इस धुन पर स्टेडियम में मौजूद दर्शक झूम उठे हैं। इस बार का समापन समारोह भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित रहा।

प्रस्तुति

शंकर महादेवन ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर बांधा समां

समापन समारोह में मशहूर गायक शंकर महादेवन ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर भारतीय सेना के गौरव और सम्मान को बढ़ाया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जिक्र किया और 'भारत माता' का जयकारा लगवाया। इसके बाद उन्होंने 'ऐ वतन', 'कंधों से मिलते हैं कदम', 'सुनो गौर से दुनिया वालो', 'वंदे मातरम' जैसे देशभक्ति गाने गाकर स्टेडियम के माहौल में जोश में भर दिया है। दर्शकों ने तिरंगा लहराकर उनका हौंसला बढ़ाया।

मौजूदगी

फाइनल में मौजूद रहे ICC अध्यक्ष जय शाह

IPL 2025 के इस भव्य फाइनल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव देवजीत सैकिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। ट्रॉस से पहले IPL की चमचमाती ट्रॉफी को दोनों कप्तानों के साथ मैदान के बीच रखा गया। इसके बाद इस प्रतिक्षित खिताबी मुकाबले का टॉस PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीतकर RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।