दिल्ली: स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में नाबालिग को मारी गोली, पिता-पुत्र पकड़े गए
दिल्ली में उत्तर-पूर्वी इलाके के करावल नगर में एक दुकान के सामने स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के किशोर को गोली मार दी गई। ईटीवी भारत के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 8ः00 बजे करावल नगर के शिव विहार स्थित 33 फुटा रोड पर घटी। गोलीबारी में घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली उसकी जांघ में लगी। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
कैसे हुई पूरी वारदात?
पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय किशोर ने अपने चाचा की दुकान के सामने अपनी स्कूटी खड़ी की थी। इस दौरान कुछ लोग आकर उसकी स्कूटी पर बैठ गए। नाबालिग ने लड़कों को उसकी स्कूटी पर बैठने पर मना किया तो विवाद शुरू हो गया और गाली-गलौज होने लगी। इसके बाद आरोपी लड़के मौके से चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद एक लड़का अपने पिता नीरज के साथ पिस्तौल लेकर वापस आया और नीरज ने नाबालिग को गोली मार दी।
पिता और पुत्र को पकड़ा गया
पुलिस ने बताया कि गोली नाबालिग के जांघ के ऊपरी हिस्से में लगी और शरीर को छेदते हुए बाहर निकल गई। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने 46 वर्षीय आरोपी नीरज और उसके 16 वर्षीय छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल नीरज के बड़े बेटे और अन्य दोस्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने नीरज के पास से वारदात में इस्तेमाल देशी पिस्तौल बरामद कर ली है।