Page Loader
होंडा सिविक टाइप R में पहली बार हो सकती है लॉन्च, जानिए इसकी खासियत 
होंडा सिविक टाइप R को पहली बार भारत में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: होंडा)

होंडा सिविक टाइप R में पहली बार हो सकती है लॉन्च, जानिए इसकी खासियत 

Jun 03, 2025
07:13 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता होंडा अपनी सिविक टाइप R को पहली बार भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, आने वाली सिविक टाइप R हैचबैक फॉर्मेट में होगी। यह वर्तमान में वैश्विक स्तर पर अपनी छठी जनरेशन में है और 11वीं जनरेशन की सिविक हैचबैक पर आधारित है। यह केवल 5.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम गति 275 किमी/घंटा है। यह भारत में फॉक्सवैगन गोल्फ GTI को कड़ी टक्कर देगी।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है सिविक टाइप R

एक्सटीरियर में होंडा सिविक टाइप R में वाइड-बॉडी स्टांस, 19-इंच के अलाॅय व्हील्स, शानदार नक्काशीदार एयरो वर्क और ट्रिपल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है। केबिन के अंदर कदम रखते ही लाल रंग का लेआउट मिलेगा, जिसमें 10.2-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। तेज रफ्तार कार होने के कारण इसके चेसिस और सस्पेंशन को ट्यून किया गया है। हल्के वजन वाली बॉडी और अपग्रेडेड ब्रेक कंपोनेंट्स के साथ यह लेटेस्ट कार बेहतर प्रदर्शन करती है।

पावरट्रेन 

ऐसा है गाड़ी का पावरट्रेन 

सिविक टाइप R को फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम से लैस 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल VTEC इंजन के साथ उतारा जाएगा। यह इंजन 325bhp की पावर और 420Nm का टॉर्क पैदा करता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस परफॉर्मेंस कार को कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए लाया जाएगा और इसकी कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी और इसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा।