दिल्ली: 350 रुपये के लिए नाबालिग आरोपी ने 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या की
दिल्ली में उत्तर-पूर्वी इलाके के वेलकम में एक नाबालिग ने 350 रुपये छीनने के लिए एक 18 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात 11ः15 बजे वेलकम की मजदूर कॉलोनी में हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद 16 वर्षीय आरोपी फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लूटपाट को अंजाम देने के लिए मारा चाकू
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की ने बताया कि वारदात को लूटपाट के इरादे से अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले लड़के को पीछे से पकड़कर उसका मुंह दबाया और बेहोश कर दिया। इसके बाद चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी पीड़ित की जेब से 350 रुपये लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ा।