नरेंद्र मोदी पर फिल्माए 'अबन्डेंस इन मिलेट्स' को मिला ग्रैमी नामांकन, फालू-गौरव की मेहनत लाई रंग
क्या है खबर?
ग्रैमी 2024 के लिए नामांकन की घोषणा कर दी गई है। अब इस पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा का इंतजार है।
खास बात यह है कि नामांकन सूची में बाजरा पर बने हिंदी गीत 'अबन्डेंस इन मिलेट्स' को भी जगह मिली है। इस गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आए हैं।
गाने को गायक जोड़ी फालू शाह और गौरव शाह ने लिखा और बनाया है। इस गाने को 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस' की श्रेणी में नामांकन मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष
अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के लिए तैयार किया था गाना
गौरव और फालू (फाल्गुनी) ने यह गाना इस साल जून में जारी किया था। इसे अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर) का जश्न मनाने के लिए बनाया गया था।
भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र में 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को 72 देशों का समर्थन मिला था।
गौरव और फालू का यह गाना दर्शाता है कि बाजरा किस तरह भुखमरी और कुपोषण के खिलाफ मजबूत हथियार साबित हो सकता है।
बयान
प्रधानमंत्री ने दिया था बाजरे पर गाने का विचार
जुलाई में एक वीडियो में फागू ने बताया था कि प्रधानमंत्री संगीत की ताकत को अच्छे से समझते हैं।
फागू ने कहा, "वह समझते हैं कि संगीत में लोगों तक पहुंचने की ताकत है। 2022 में ग्रैमी जीतने के बाद जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने मुझसे कहा कि फालू आप बाजरे की ताकत के बारे में जागरूकता लाने के लिए संगीत का इस्तेमाल क्यों नहीं करतीं? बाजरा एक उत्तम अन्न हैं, जिसमें कई गुण होते हैं।"
भाषण
गाने के लिए मोदी ने लिखे अपने भाषण
फालू ने आगे कहा था कि यह पूरा गाना प्रधानमंत्री की दृष्टि है।
उन्होंने कहा, "हमने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या वह इस गाने के लिए अपने भाषण दे सकते हैं। उन्होंने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। उन्होंने गाने के लिए खुद भाषण लिखे और उन्हें अपनी आवाज भी दी। हमने उन्हें गाने का पहला संस्करण भेजा और उनकी प्रतिक्रिया के हिसाब से उसमें बदलाव किए। हम चाहते थे कि गाने में उनका नजरिया प्रभावी रूप से दिखे।"
गाना
बाजरे की ताकत को दिखाता है यह गाना
'अबन्डेंस इन मिलेट्स' बाजरे की पैदावार को दिखाता है। बाजरे के खेतों के साथ इसे उगाने वाले किसान परिवार भी इस वीडियो में नजर आते हैं।
गाना इस अन्न के गुणों के बारे में बताता है। गाने में यह भी दिखाया गया है कि कैसे यह अन्न दुनियाभर में भुखमरी से लड़ सकता है। गाने में बताा गया कि कैसे हर वर्ग के लोग इस जादुई अन्न को अपने खाने में शामिल करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
अबन्डेंस इन मिलेट्स
The video for our single "Abundance in Millets" is out now. A song written and performed with honorable Prime Minister @narendramodi to help farmers grow millets and help end world hunger. @UN declared this year as The International Year of Millets! pic.twitter.com/wKXThL2R5Z
— Falu (@FaluMusic) June 28, 2023