iOS 18 में AI फीचर्स देने की तैयारी में ऐपल, OpenAI को मिलेगी टक्कर
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इन दिनों अपने आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पर काम कर रही है, जिसकी घोषणा अगले साल के वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट में की जाएगी। कंपनी ने इसी साल अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17 को कई नए फीचर्स और बेहतरीन अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। रिपोर्ट के अनुसार, iOS 18 को कोई खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
OpenAI को टक्कर देगी ऐपल
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल आईफोन 16 में हार्डवेयर अपग्रेड नहीं लाएगी और इसके बजाय नए सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश करेगी। क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी इस सेगमेंट में गूगल और AI चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए जेनरेटिव AI पर भी बड़ा दांव लगा रही है। ऐपल के अधिकारियों ने आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम को महत्वाकांक्षी और आकर्षक बताया है।
मैकOS में भी मिल सकते हैं AI फीचर्स
गुरमन के अनुसार, ऐपल के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रमुख क्रेग फेडेरिघी ने नए प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम रोकने का फैसला किया, क्योंकि पहले वर्जन की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी। टेक दिग्गज इस फैसले के माध्यम से सॉफ्टवेयर को डीबग करने और प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश कर रही। कंपनी आगामी मैकOS और वॉचOS में भी कई सारे AI फीचर्स को जोड़ सकती है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर AI फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।