Page Loader
गूगल AI स्टार्टअप कैरेक्टर.AI में निवेश के लिए कर रही बातचीत- रिपोर्ट
गूगल AI स्टार्टअप कैरेक्टर.AI में निवेश करने के लिए बातचीत कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल AI स्टार्टअप कैरेक्टर.AI में निवेश के लिए कर रही बातचीत- रिपोर्ट

Nov 11, 2023
12:13 pm

क्या है खबर?

गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप कैरेक्टर.AI में अरबों रुपये का निवेश करने के लिए बातचीत कर रही है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, स्टार्टअप को मॉडलों को प्रशिक्षित करने और यूजर्स की मांग को पूरा करने के लिए पूंजी की जरूरत है। बता दें, कैरेक्टर.AI गूगल के साथ पहले से ही काम कर रही है, जिसमें वह मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए गूगल क्लाउड और टेंशन प्रोसेसिंग यूनिट (TPU) का उपयोग करती है।

फंडिंग

स्टार्टअप फंडिंग के लिए कर रही बातचीत

कैरेक्टर.AI निवेशकों से इक्विटी फंडिंग जुटाने के लिए बातचीत कर रही है, जिससे कंपनी का मूल्य 5 अरब डॉलर (लगभग 416 अरब रुपये) से अधिक हो सकता है। स्टार्टअप ने आंद्रेसेन होरोविट्ज के नेतृत्व में 1 अरब डॉलर (लगभग 83 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर एक फंडिंग राउंड में 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1,249 करोड़ रुपये) जुटाए थे। गूगल AI स्टार्टअप्स में निवेश कर रही है, जिसमें मॉडल निर्माता एंथ्रोपिक के लिए किया गया निवेश भी शामिल है।

सुविधाएं

कैरेक्टर.AI यूजर्स को मुफ्त में देती है कुछ सुविधाएं 

कैरेक्टर.AI की स्थापना गूगल के पूर्व कर्मचारी नोम शाजीर और डैनियल डी फ्रीटास ने की थी। यह यूजर्स को चैटबॉट और AI असिस्टेंट बनाते समय कुछ मशहूर हस्तियों के वर्चुअल वर्जन के साथ बिना किसी शुल्क चैट करने की अनुमति देती है। कंपनी उन यूजर्स के लिए मेंबरशिप प्लान भी पेश करती है, जो चैटबॉट तक पहुंचाने के लिए वर्चुअल लाइन का उपयोग नहीं करना चाहते हैं। इस प्लान की कीमत लगभग 832 रुपये प्रति माह है।