स्मार्टफोन को गर्मी के मौसम में फटने से कैसे बचाएं?
स्मार्टफोन के फटने की कई घटनाएं अब तक घटित हुई हैं। इन घटनाओं में युवाओं और बच्चों सहित कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें भी सामने आई हैं। इसी सप्ताह केरल में फोन फटने की एक घटना में आदित्यश्री नाम की 8 साल की बच्ची मौत हो गई थी। अलग-अलग मामलों में फोन फटने की घटनाओं के पीछे के कारण अलग हो सकते हैं। जान लेते हैं इससे बचाव के उपाय।
आदित्यश्री का मोबाइल फटने की संभावित वजहें
कक्षा 3 में पढ़ने वाली आदित्यश्री के मामले में बताया गया कि वह रात 10 बजे के करीब मोबाइल में वीडियो देख रही थी और उसी समय उसमें विस्फोट हो गया। कुछ रिपोर्ट में कहा गया कि ज्यादा इस्तेमाल की वजह से फोन गर्म होने से उसमें विस्फोट हो सकता है। कुछ अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि फोन की बैटरी बदलवाई गई थी और यह भी दुर्घटना की वजह हो सकती है।
ओवरहीटिंग है बड़ी वजह
फोन फटने की अलग-अलग घटनाओं की अलग-अलग वजह सामने आती है। अधिकतर मामलों में फोन के गर्म होने यानी ओवरहीटिंग को बड़ी वजह माना जाता है क्योंकि कई बार फोन बिना इस्तेमाल के सिर्फ चार्जिंग में लगे हुए भी फटे हैं। फोन और चार्जर में कई लेवल की सेफ्टी दी जा रही है, लेकिन ओवरहीटिंग की समस्या का हल नहीं हो रहा। अधिक वॉट और फास्ट चार्जिंग वाले चार्जर भी हीटिंग की वजह माने जा रहे हैं।
धूप और गर्मी से बचाएं
फोन को सीधी धूप और गर्मी से बचाकर रखें। उदाहरण के लिए फोन को कार में छोड़कर जा रहे हैं तो उसे डैशबोर्ड या ऐसी जगह पर न रखें, जहां सीधे धूप लगती है। चार्ज करते समय फोन का उपयोग न करें क्योंकि चार्जिंग के समय फोन गर्म होता है और इस्तेमाल करने से और ज्यादा गर्म होकर फट सकता है। फोन को ऐसी जगह पर चार्ज करें, जहां का वातावरण ज्यादा गर्म न हो।
कंपनी के चार्जर और केबल का करें इस्तेमाल
फोन को चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा बनाए और निर्धारित किए गए चार्जर और केबल का ही इस्तेमाल करें क्योंकि एक ही कंपनी अपने अलग-अलग फोन के लिए अलग-अलग पावर वाले चार्जर बनाती हैं। नकली चार्जर और केबल का इस्तेमाल कभी न करें। नकली चार्जर और केबल में अच्छी क्वालिटी की सेफ्टी चिप नहीं होती और इस वजह से ये पावर को मैनेज नहीं करते। इससे फोन में ओवरचार्जिंग और ओवरहीटिंग जैसी समस्या होने से विस्फोट हो सकता है।
सॉफ्टवेयर रखें अपडेट
यदि आपको महसूस होता है कि फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो अपने फोन को पावर ऑफ कर दें और इसे ठीक तरह से ठंडा होने दें। बाद में ऑन करके इस्तेमाल करें। कई बार सॉफ्टवेयर की कमी से भी फोन गर्म होते हैं। ऐसे में फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें। सॉफ्टवेयर अपडेट में बग फिक्स और सेफ्टी पैच होते हैं, जो ओवरहीटिंग आदि को भी ठीक करते हैं।
तकिए आदि के नीचे रखकर चार्ज न करें
चार्जिंग के समय फोन को तकिए आदि के नीचे न रखें। ऐसा करने से फोन ज्यादा गर्म हो सकता है। फोन ज्यादा गर्म महसूस होने पर उसके कवर को निकाल दें। एक बार में लंबे समय तक गेमिंग न करें।