फिलिप्स ने भारत में लॉन्च किए 10 नए एंड्रॉयड टीवी, कीमत 21,990 रुपये से शुरू
TVP टेक्नोलॉजी की ओर से फिलिप्स टीवी रेंज के 10 नए टीवी मॉडल्स भारत में लॉन्च किए गए हैं। कंपनी नए टीवी मॉडल्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लेकर आई है। नए प्रोडक्ट्स की रेंज में कंपनी की 8200, 7600, 6900 और 6800 सीरीज शामिल हैं। नए मॉडल्स की कीमत 21,990 रुपये से शुरू होकर 1,49,990 रुपये तक जाती है और नए मॉडल्स एंड्रॉयड टीवी के अलावा साफी (SAPHI) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
बोलकर कंट्रोल कर सकते हैं नए टीवी
नए फिलिप्स 4K अल्ट्रा HD एंड्रॉयड LED टीवी 8200 सीरीज में ऐप्स का इजी ऐक्सेस और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। वहीं, फिलिप्स 4K अल्ट्रा HD LED स्मार्ट टीवी 7600 सीरीज को साफी स्मार्ट OS का सपोर्ट दिया गया है। 7600 और 8200 दोनों में फिलिप्स अपनी खास P5 इंजन टेक्नोलॉजी दे रही है, जिससे सोर्स परफेक्शन और बेहतर इमेज क्वॉलिटी मिलती है। नए टीवी रिमोट और एलेक्सा इनेबल्ड डिवाइसेज के वॉइस कमांड्स देकर कंट्रोल किए जा सकते हैं।
डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट
नए टीवी में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट HDR 10+ के साथ मिलता है। 7600 और 8200 और दोनों सीरीज में 2-वे ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी साउंडबार और हेडफोन्स कनेक्ट करने के लिए मिलती है। फिलिप्स एंड्रॉयड स्मार्ट 6900 और साफी स्मार्ट 6800 सीरीज में डॉल्बी डिजिटल प्लस दिया गया है। फिलिप्स 6900 टीवी सीरीज जहां एंड्रॉयड टीवी OS के साथ आती है, वहीं 6800 टीवी सीरीज में साफी OS दिया गया है।
कई स्क्रीन साइज में आए नए टीवी
फिलिप्स 4K UHD LED एंड्रॉयड TV 8200 सीरीज के मॉडल्स चार स्क्रीन साइज- 70 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच में खरीदे जा सकते है। इस सीरीज के मॉडल्स की कीमत क्रम से 1,49,990 रुपये, 1,19,990 रुपये, 89,990 रुपये और 79,990 रुपये रखी गई है। इसी तरह फिलिप्स 4K UHD LED स्मार्ट टीवी को 43 इंच और 32 इंच स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकता है। इन मॉडल्स की कीमत 44,990 रुपये और 27,990 रुपये रखी गई है।
इस सीरीज में स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन
फिलिप्स 6800 टीवी सीरीज फुल HD और HD LED डिस्प्ले के साथ 43 इंच और 32 इंच डिस्प्ले साइज में आती है। इनकी कीमत क्रम से 35,990 रुपये और 21,990 रुपये रखी गई है। इस सीरीज के मॉडल्स में एंड्रॉयड डिवाइस से बड़ी स्क्रीन पर स्क्रीन मिररिंग के लिए मीराकास्ट दिया गया है। कंपनी दो फिलिप्स साउंडबार मॉडल्स भी 21,990 रुपये और 14,990 रुपये की प्राइस रेंज में लेकर आई है।