रियलमी 8 और 8 प्रो की पहली सेल आज, कम कीमत में दिए गए शानदार फीचर्स
हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो की आज यानी 25 मार्च को पहली सेल है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा देशभर में मौजूद इसके ऑफलाइन स्टोर पर भी ये बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आज दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू हो जाएगी। कंपनी के इन स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में नीचे से जानें।
स्मार्टफोन मे दी गई बड़ी डिस्प्ले
रियलमी 8 और 8 प्रो दोनों स्मार्टफोन्स की बॉडी मेटालिक है और ये तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। बता दें कि इनमें स्लिम बेजल के साथ पंच होल कट दिया है। इन दोनों नए स्मार्टफोन्स में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले लगी हुई है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
रियलमी 8 में पीछे चार और आगे एक कैमरा दिया गया है। इसमें पीछे की तरह 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन में 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, रियलमी 8 प्रो में बाकी सभी सेंसर्स रियलमी 8 के समान हैं, लेकिन इसका प्राइमरी सेंसर 108MP का है।
स्मार्टफोन्स में दिए गए दमदार प्रोसेसर
रियलमी 8 में हेलिओ G95 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 30W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी 8 प्रो में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी दी है। ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 11 पर आधारित UI 2.0 पर चलता है। इनमें 8GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्शन्स
रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑप्टिकल सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा इनमें USB टाइप C 2.0 पोर्ट, ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS और BDS जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
क्या हैं कीमतें?
रियलमी 8 के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, 8 प्रो के 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।