कपल्स के लिए चैटिंग ऐप लेकर आई फेसबुक, जानिये क्या होगा खास
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब कपल्स के लिए खास मोबाइल ऐप लेकर आई है। डेेटिंग सर्विस लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने ट्यून्ड (Tuned) ऐप लॉन्च की है। यह खासतौर से कपल्स के लिए बनाई गई है। यह ऐप कंपनी के न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (NPE) की तरफ से तैयार की गई है। इसे कपल के बातचीत और एक-दूसरे के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करने के लिए डिजाइन किया गया है। आइये, ट्यून्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऐप में नहीं होगी किसी और की ताकझांक
कंपनी ने बताया कि यह ऐप आपके और आपके हमसफर के बीच एक प्राइवेट सोशल नेटवर्क क्रिएट करती है ताकि आप एक-दूसरे के साथ दिल खोलकर बातें कर सके। इसमें किसी दूसरे की ताकझांक नहीं होगी।
ट्यून्ड में मिलेंगे ये खास फीचर
ट्यून्ड में आपको प्राइवेट स्क्रैपबुक की तरह फीड मिलेगा, जिसमें आप और आपका पार्टनर अपने प्यार और भावनाओं का इजहार कर सकेंगे। आप इसमें अपने पार्टनर के साथ लव नोट्स, फोटो स्नैपशॉट, कार्ड्स, वॉइस मेमो आदि शेयर कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको स्पॉटिफाई से म्यूजिक शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा कस्टम स्टिकर्स और रिएक्शन भेजने का भी ऑप्शन है।
लॉग-इन के लिए नहीं पड़ेगी फेसबुक अकाउंट की जरूरत
यह ऐप पूरी तरफ फ्री है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आपका डाटा फेसबुक के पास नहीं जाएगा। दरअसल, डाटा पॉलिसी के मामले में ट्यून्ड फेसबुक के नियमों का पालन करेगी और आपका डाटा फेसबुक के पास जाएगा। इस डाटा को कंपनी विज्ञापन दिखाने के लिए आपके पंसद जानने की खातिर इस्तेमाल कर सकती है।
ट्यून्ड को बाकी ऐप्स से अलग बनाती है यह बात
बाकी ऐप्स की तरह ट्यून्ड में वॉइस नोट और स्टिकर्स आदि भेजने की सुविधा मिलेगी, लेकिन खासतौर पर कपल के लिए डिजाइन किया जाना इसे दूसरों से अलग बनाता है। यूजर्स के फीडबैक के आधार पर इस ऐप को बंद करने या जारी रखने का फैसला किया जाएगा। फिलहाल यह केवल आईपैड और आईफोन यूजर्स के लिए मौजूद है। NPE की यह तीसरी ऐप है। इससे पहले वह हॉबी और व्हेल नाम से ऐप उतार चुकी है।