जियोफोन नेक्स्ट का 'गणेश चतुर्थी' लॉन्च टला, अब दीपावली तक सस्ता 4G फोन लाएगी कंपनी
रिलायंस का सस्ता 4G डिवाइस भारतीय मार्केट में गणेश चतुर्थी के मौके पर 10 सितंबर को मार्केट में लॉन्च होने वाला था लेकिन इसका रिलीज टाल दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि अब इस डिवाइस को दीपावली पर मार्केट में उतारा जाएगा। यानी कि सस्ते जियोफोन नेक्स्ट का इंतजार ग्राहकों के लिए लंबा होने वाला है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में मार्केट रिलीज टलने की जानकारी दी और कहा कि इसे दीपावली से पहले रिलीज किया जाएगा।
एडवांस्ड ट्रायल फेज में है सस्ता स्मार्टफोन
रिलायंस ने आधिकारिक बयान में कहा है कि गूगल के साथ मिलकर बनाया गया पहला जियो स्मार्टफोन अभी एडवांस्ड ट्रायल्स फेज में है। दीपावली 4 नवंबर को है, इसका मतलब है कि जियोफोन नेक्स्ट मार्केट में अक्टूबर के आखिर में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी रिलीज डेट साफ नहीं की है। जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी ने जून महीने में एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान लॉन्च किया था।
इसलिए टालना पड़ा डिवाइस का मार्केट लॉन्च
रिलायंस ने कहा है कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर शॉर्टेज जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन का रिलीज आगे बढ़ाने की वजह बना है। सेमीकंडक्टर्स का शॉर्टेज पिछले कुछ महीने से ग्लोबल इश्यू बना हुआ है और स्मार्टफोन्स, ऑटोमोबाइल्स, वीडियो गेम कंसोल्स और दूसरी इंडस्ट्रीज पर इसका असर पड़ा है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस के मार्केट लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग भी पूरी कर ली जाएगी, जिससे यूजर्स को डिवाइस से ऑप्टिमाइज एक्सपीरियंस दिया जा सके।
चुनिंदा यूजर्स के साथ जियोफोन नेक्स्ट की टेस्टिंग
कंपनी ने बताया है कि जियोफोन नेक्स्ट को अभी भारत में चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। जियोफोन नेक्स्ट के साथ कंपनी की कोशिश 2G डिवाइसेज इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को 4G स्मार्टफोन की सुविधाएं कम कीमत पर देने की होगी। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स जियोफोन नेक्स्ट के साथ वॉइस-फर्स्ट फीचर्स अपनी भाषा में बोलकर ऐक्सेस कर सकेंगे और उन्हें लेटेस्ट एंड्रॉयड फीचर्स के साथ सिक्योरिटी अपडेट्स भी दिए जाएंगे।
गूगल ने तैयार किया खास सॉफ्टवेयर
गूगल ने जियोफोन नेक्स्ट के लिए एंड्रॉयड का खास ऑप्टिमाइज्ड वर्जन तैयार किया है। इस तरह लो-एंड हार्डवेयर होने के बावजूद इस डिवाइस में लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे। जियोफोन नेक्स्ट को गूगल की ओर से 'लेटेस्ट एंड्रॉयड रिलीज और सिक्योरिटी अपडेट्स' भी दिए जाएंगे।
इतनी हो सकती है जियोफोन नेक्स्ट की कीमत
लीक्स में सामने आया है कि जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी दो वर्जन्स में लॉन्च कर सकती है। पहले बेसिक वर्जन की कीमत करीब 5,000 रुपये और दूसरे एडवांस्ड वर्जन की कीमत 7,000 रुपये हो सकती है। हालांकि, जियो ने इस डिवाइस को फाइनांस करने के लिए कई बैंक्स के साथ पार्टनरशिप की है और ग्राहकों को शुरू में डिवाइस की कीमत का केवल 10 प्रतिशत देना होगा। यह डिवाइस दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन हो सकता है।
ऐसे होंगे जियोफोन नेक्स्ट के स्पेसिफिकेशंस
लीक्स की मानें तो डिवाइस में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले मिलेगा और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर के साथ आएगा। जियो इस स्मार्टफोन को 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वेरियंट्स में ला सकती है। जियोफोन नेक्स्ट में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और सामने 8MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। 2,500mAh बैटरी वाले इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक मिल सकता है।