रेडमी नोट 10 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स 4 मार्च को होंगे लॉन्च
रेडमी नोट 10 सीरीज का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत आने वाले दोनों स्मार्टफोन्स नोट 10 और नोट 10 प्रो की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। इन दोनों स्मार्टफोन को 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। पहले आई खबरों के अनुसार इन्हें भारत में 10 मार्च को लॉन्च किया जाना था। इन दोनों स्मार्टफोन्स को खरीदने के इच्छुक ग्राहक नीचे से इनके बारे में जानें।
स्मार्टफोन्स में मिलेगी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले
रेडमी नोट 10 और नोट 10 प्रो में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बेजल के साथ पंच होल भी दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी के नोट 10 में 20: 9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080x2400 पिक्सल वाली 6.57 इंच की HD+ और नोट 10 प्रो में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में पीछे की तरफ चार-चार कैमरे दिए जाएंगे। नोट 10 में 64MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 2MP का माइक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा होगा। साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। नोट 10 प्रो में 64MP के प्राइमरी और 8MP के अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ-साथ 5MP का मैक्रो और 5MP का डेप्थ सेंसर लगा होगा। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा होगा।
स्मार्टफोन में मिलेगी दमदार बैटरी
रेडमी नोट 10 और नोट 10 प्रो के 4G वेरिएंट्स में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही ये 8GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। ये एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलेंगे और 33W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,050mAh की बैटरी पैक के साथ आएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई आदि फीचर्स दिए जाएंगे।
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने अभी रेडमी नोट 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को 15,000 रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।