
गूगल पे पर अब आधार नंबर के जरिए शुरू कर पाएंगे UPI सर्विस, ये है तरीका
क्या है खबर?
गूगल पे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक्टिवेशन के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण की सुविधा शुरू कर रहा है। इस सर्विस के जरिए अब गूगल पे यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के भी अपना UPI पिन सेट कर सकेंगे।
जो यूजर्स अपने आधार नंबर के जरिए गूगल पे पर UPI के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे उसी मोबाइल नंबर का उपयोग कर साइन-अप करें जो UPI ID और उनके बैंक दोनों के साथ रजिस्टर्ड है।
नंबर
UIDAI को आधार नंबर भेजती है NCPI
गूगल के अनुसार, नया सिस्टम बिना डेबिट कार्ड के UPI के लिए साइन-अप करते समय यूजर्स को प्रमाणित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
प्रमाणीकरण के लिए यूजर्स के आधार नंबर के शुरुआती 6 अंकों की जरूरत होगी। कंपनी ने कहा ये अंक नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) के जरिए UIDAI को भेजे जाते हैं जहां वे प्रमाणित होते हैं।
गूगल पे ने कहा कि वेरिफिकेशन के तहत वह यूजर्स के आधार नंबर को स्टोर नहीं करती।
जानकारी
अभी 22 बैंक सपोर्ट करते हैं ये सुविधा
NCPI की वेबसाइट बताती है कि वर्तमान में 22 बैंक आधार के जरिए यूजर्स के प्रमाणीकरण को सपोर्ट करते हैं। गूगल का कहना है कि अन्य बैंकों को जल्द ही यह सुविधा दी जाएगी।
आधार
ये है UPI पिन सेट करने की प्रक्रिया
इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक अकाउंट और आधार नंबर लिंक है। इसके बाद यूजर्स जब गूगल पे पर UPI के लिए साइन-अप करेंगे तो उन्हें बैंक और UIDAI से वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा।
OTP के जरिए प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद यूजर्स अपना UPI पिन सेट कर सकते हैं और गूगल पे पर पैसे का लेन-देन शुरू कर सकते हैं।
रूपे
क्रेडिट कार्ड के जरिए भी यूजर्स कर सकते हैं UPI पेमेंट
गूगल ने पिछले महीने ही देश के 8 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए UPI भुगतान की सुविधा शुरू की है। इससे पहले तक UPI पेमेंट सर्विस केवल डेबिट कार्ड पर उपलब्ध थी।
इस सुविधा के जरिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
यह सर्विस सिर्फ रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। भारत में रुपे के अलावा मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड भी मौजूद हैं।
प्रक्रिया
गूगल पे में ऐसे जोड़ें क्रेडिट कार्ड
गूगल पे में रुपे क्रेडिट कार्ड जोड़ने के लिए यूजर्स अपनी प्रोफाइल में रुपे क्रेडिट कार्ड विकल्प पर टैप कर सकते हैं। इसके बाद अब उस बैंक को सेलेक्ट करना होगा, जिस बैंक का रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर के पास है।
अब यूजर को कार्ड नंबर के अंतिम 6 अंक डालकर बैंक से प्राप्त OTP डालना होगा। इसके बाद UPI पिन सेट करना होगा।
इसी UPI पिन के जरिए रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान किया जा सकेगा।