गूगल पे से अब रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकेंगे UPI पेमेंट, ऐसे करें इस्तेमाल
गूगल पे ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस पेश की है। इसके जरिए अब यूजर्स रुपे क्रेडिट कार्ड से भी UPI पेमेंट कर पाएंगे। अभी तक UPI पेमेंट सर्विस केवल डेबिट कार्ड पर उपलब्ध थी। गूगल पे ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) के साथ मिलकर मंगलवार को इस सुविधा की शुरुआत की है। मतलब, अब यूजर्स के अकाउंट में पैसे नहीं भी होंगे तो उस समय भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जा सकेगा।
RBI के फैसले के अनुरूप है ये सुविधा
गूगल की नई सुविधा के साथ अब यूजर्स उन सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारियों को भुगतान करने के लिए अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से लिंक कर सकेंगे, जहां रुपे क्रेडिट कार्ड स्वीकार किए जाते हैं। गूगल पे का यह नियम जून, 2022 में रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI प्लेटफॉर्म से जोड़ने की अनुमति देने के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले के अनुरूप है। इस नई सुविधा से गूगल पे यूजर्स को भुगतान में और आसानी होगी।
सिर्फ रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए है ये सुविधा
गौरतलब है कि यह सर्विस सिर्फ रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। भारत में रुपे के अलावा मास्टरकार्ड और वीजा जैसे डिजिटल कार्ड भी मौजूद हैं। वीजा और मास्टरकार्ड अमेरिकी कंपनियां हैं, जबकि रुपे एक भारतीय पेमेंट कार्ड है। यूजर्स अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से आसानी से लिंक कर सकते हैं। यह ठीक उसी तरह है, जिस तरह गूगल पे से डेबिट या ATM कार्ड को लिंक किया जाता है।
ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर UPI के जरिए कर सकेंगे भुगतान
NCPI में रिलेशनशिप मैनेजमेंट के प्रमुख नलिन बंसल ने कहा कि UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड का इंटीग्रेशन कार्ड के लाभों के साथ UPI की सुविधा को एक साथ जोड़कर एक बेहतरीन यूजर अनुभव प्रदान करता है। बंसल का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि यूजर्स सुरक्षा के साथ ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर UPI नेटवर्क की उपलब्धता का लाभ उठाकर भुगतान करने में सक्षम होंगे।
गूगल पे में ऐसे जोड़ें क्रेडिट कार्ड
गूगल पे में रुपे क्रेडिट कार्ड जोड़ने के लिए यूजर्स अपनी प्रोफाइल में रुपे क्रेडिट कार्ड विकल्प पर टैप कर सकते हैं। इसके बाद अब उस बैंक को सेलेक्ट करना होगा, जिस बैंक का रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर के पास है। अब यूजर को कार्ड नंबर के अंतिम 6 अंक डालकर बैंक से प्राप्त OTP डालना होगा। इसके बाद UPI पिन सेट करना होगा। इसी UPI पिन के जरिए रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान किया जा सकेगा।
इन बैंकों के कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है सुविधा
यह सुविधा वर्तमान में एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, HDFC बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रुपे क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है।