कुछ दिन के लिए देर रात UPI पेमेंट्स करने से बचें, NPCI ने बताई वजह
अगर आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की मदद से भुगतान करते हैं तो रात 1 बजे से 3 बजे के बीच ऐसा करने से बचें। नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि UPI सेवा को अगले कुछ दिन के लिए अपग्रेड की प्रक्रिया से गुजारा जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान यूजर्स को UPI भुगतान में दिक्कत हो सकती है। हालांकि, यह प्रक्रिया कितने दिन चलेगी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
ट्विटर पर दी अपग्रेड की जानकारी
NPCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपग्रेडेशन की जानकारी दी। ट्वीट में NPCI ने लिखा, 'आपके पेमेंट अनुभव को ज्यादा सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए हम अपने UPI प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक UPI यूजर्स को रात 1 बजे से लेकर 3 बजे के बीच भुगतान करने में दिक्कत आ सकती है।' बता दें, NPCI का यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस खरीददारी करते वक्त मर्चेंट्स और यूजर्स के बीच रियल-टाइम पेमेंट्स में मदद करता है।
UPI पेमेंट्स में फोनपे सबसे आगे
UPI का इस्तेमाल ढेरों थर्ड-पार्टी ऐप्स करती हैं और लगातार तीसरे महीने गूगलपे को पीछे छोड़कर फोनपे (PhonePe) ऐप सबसे आगे चल रही है। दिसंबर, 2020 में फोनपे से 90.2 करोड़ लेन-देन हुए और 1.82 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया।
अपग्रेड की जा रही है मौजूदा टेक्नोलॉजी
NPCI ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी टीम खास टेक्नोलॉजी की मदद से साइबर खतरों को पहचानती है और मैनेज करती है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अलग-अलग इंडस्ट्री की बेस्ट प्रैक्टिसेज और गाइडलाइंस के साथ प्रशिक्षित एक्सपर्ट्स करते हैं। यह भी बताया गया है कि NPCI तेजी से बढ़ रहे साइबर खतरों से लड़ने के लिए मल्टी-लेयर्ड डिफेंस तैयार करते हुए सिक्योरिटी बेहतर बनाने पर काम कर रही है।
प्लेटफॉर्म पर 165 बैंक्स मौजूद
भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) UPI प्लेटफॉर्म पर अभी 165 बैंक लिस्टेड हैं। अक्टूबर, 2020 तक NPCI ने 15.51 करोड़ एंड्रॉयड यूजर्स और 29.4 लाख iOS यूजर्स रजिस्टर किए हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन पेमेंट्स को बढ़ावा मिला है और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स की जरूरत बढ़ी है। साथ ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को डिस्काउंट कूपन और कैशबैक ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिससे वे UPI का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।