स्मार्टफोन से UPI भुगतान करते हैं तो इन बातों पर दें विशेष ध्यान, पैसा रहेगा सुरक्षित
आजकल यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का चलन काफी बढ़ गया है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन पेमेंट पहले नहीं होती थी, लेकिन जब से UPI मार्केट में आया है तब से ऑनलाइन भुगतान में तेजी देखी गई है। वही जिस तेजी से ऑनलाइन UPI भुगतान में बढ़ोतरी हुई है उतनी ही तेजी से इससे जुड़े धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं। चलिए फिर जानते हैं कि UPI भुगतान करते समय धोखाधड़ी से बचने के लिए कैसे सतर्क रहना चाहिए।
गलत ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें
आजकल मार्केट में ऑनलाइन भुगतान से जुड़े कई ऐप्स आ चुके हैं। इसलिए किसी भी ऐप को मोबाइल में डाउनलोड या इंस्टॉल करने से पहले आपको उस ऐप के बारे में पूरी जानकारी जरूर रखनी चाहिए। दरअसल, कई लोग बिना ऑथेंटिकेशन और वेरिफिकेशन के ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके चलते बाद में धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। बेहतर होगा अगर आप अपनी हर चीज का भुगतान नेट बैकिंग के इस्तेमाल से करें।
किसी भी भुगतान के लिंक को न करेंं क्लिक
आजकल मार्केट में एक नए तरीके से UPI से जुड़े धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। उदहारण के लिए अगर कोई किसी वेबसाइट्स के जरिए कोई सामान बेच रहा है और उस समान को बेचने वाला बोलता है कि इस लिकं पर क्लिक करके आप उस चीज का भुगतान कर सकते हैं तो खरीदने वाला जैसे ही उस पर क्लिक करता है चंद सेकंड में उसके खाते से पैसे गायब हो जाते हैं। इस तरह के झांसे से बचें।
भूलकर भी OTP को न करें साझा
इस बात की गांठ बांध लीजिए कि OTP एक पर्सनल चीज है। OTP के बिना कोई भी लेन-देन पूरा नहीं होता, लेकिन कुछ लोग कभी-कभी दूसरों के साथ OTP साझा कर देते हैं, जिसके चलते धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। कोई भी बैंक किसी भी ग्राहक से OTP नहीं मांगता है। अगर आपसे कोई बोले की वो किसी बैंक से बोल रहा है और आपको OTP बताना है तो आप उस पर भूल से भी विश्वास न करें।
UPI यूजर्स इन बातों का भी खास ख्याल
1) ऑनलाइन भुगतान करने के लिए हमेशा वेरिफाईड ऑनलाइन भुगतान ऐप पर ही भरोसा करें। 2) जब भी आपसे कोई डेबिट कार्ड नंबर, इसका एक्सपायरी डेट, रजिस्ट्रेशन या OTP डिटेल्स या किसी अन्य माध्यम में मांगे तो उसके साथ यह चीजें कतई साझा न करें। 3) UPI आइडी और पिन भूल के भी किसी के साथ साझा न करें। 4) वर्चुअल भुगतान के दौरान भुगतान करते समय किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से बचें।