
खास नेस्ट हब तैयार कर रही है गूगल, निकाला जा सकेगा इसका डिस्प्ले
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल का बड़ा हार्डवेयर मार्केट भी है और इसकी ओर से स्मार्ट डिस्प्लेज की दो जेनरेशंस मार्केट में लॉन्च की गई हैं।
इस डिवाइस की थर्ड-जेनरेशन के लिए कंपनी नए इनोवेशन की कोशिश कर रही है।
सामने आया है कि गूगल जिस नए नेस्ट हब पर काम कर रही है, उसका डिस्प्ले निकालकर अलग किया जा सकेगा।
ऐसा होता है तो यूजर्स को यह डिस्प्ले टैबलेट की तरह इस्तेमाल करने का नया विकल्प मिल सकता है।
रिपोर्ट
'डॉकेबल टैबलेट फॉर्म फैक्टर' वाला डिवाइस
9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी के नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट डिस्प्ले में 'डॉकेबल टैबलेट फॉर्म फैक्टर' देखने को मिल सकता है।
यानी कि इस डिवाइस में मिलने वाली स्क्रीन को अलग किया जा सकेगा, जिसके बाद यह एक स्मार्ट स्पीकर की तरह भी काम करेगा।
अगर कंपनी यह बदलाव करती है, तो स्मार्ट डिस्प्ले के इस्तेमाल के तरीके में भी नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
सॉफ्टवेयर
डिवाइस का एंड्रॉयड पावर्ड होना जरूरी नहीं
गूगल अपने नए गूगल नेस्ट स्मार्ट डिस्प्ले में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम या सॉफ्टवेयर देगी, अब तक साफ नहीं है।
पिछले साल तक कंपनी ने सेकेंड-जेनरेशन गूगल नेस्ट हब स्मार्ट डिस्प्ले कंपनी के कास्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उतारा है।
बता दें, यह ऑपरेटिंग सिस्टम या इंटरफेस लाइनक्स पर आधारित है।
सामने आया है कि गूगल नेस्ट स्मार्ट हब डिस्प्ले के लिए कंपनी नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रही है।
विकल्प
फ्यूशिया OS को पिछले साल मिला नया अपडेट
कंपनी ने पिछले साल अपने फ्यूशिया ऑपरेटिंग सिस्टम को भी अपडेट दिया था।
यही वजह है कि थर्ड-जेनरेशन गूगल नेस्ट हब में यही फ्यूशिया OS मिलने से जुड़े कयास भी लगाए जा रहे हैं।
इसके अलावा कंपनी अपने डिवाइस को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित UI के साथ भी उतार सकती है।
ऐसा हुआ तो गूगल नेस्ट हब को गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट भी मिल जाएगा और इसपर थर्ड-पार्टी ऐप्स इस्तेमाल की जा सकेंगी।
अपग्रेड
खास डॉकिंग सिस्टम से जुड़ा होगा अपग्रेड
गूगल अपने नए स्मार्ट डिस्प्ले को स्पीकर से जोड़ने के लिए किस तरह का डॉकिंग सिस्टम देगी, साफ नहीं हुआ है।
अगले बड़े अपग्रेड के तौर पर गूगल अपने क्रोम OS को इस डिवाइस के सॉफ्टवेयर का आधार बना सकती है, हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है।
कंपनी खास डॉकिंग सिस्टम के साथ स्पीकर और डिस्प्ले को आपस में जोड़ने की कोशिश करेगी।
इस डिवाइस को कंपनी साल 2022 के आखिर तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
कनेक्टिविटी
मिल सकता है फास्ट पेयरिंग सपोर्ट
गूगल फास्ट पेयर फीचर के साथ यूजर्स स्मार्टफोन को ब्लूटूथ एक्सेसरीज से कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन अब कंपनी दूसरे डिवाइसेज के लिए इसका सपोर्ट लेकर आई है।
इसका सपोर्ट अब गूगल नेस्ट में भी मिल सकता है।
यूजर्स अपने फास्ट पेयर इनेबल्स डिवााइस जैसे ही ऑन करेंगे, उनकी क्रोमबुक अपने आप डिवाइस डिटेक्ट कर लेगी और सिंगल क्लिक पेयरिंग का विकल्प मिलेगा।
इसी तरह फोन पर सेव जानकारी क्रोमबुक में ऐक्सेस करने का फीचर भी मिल सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल का ओरिजनल नाम बैकरब (Backrub) बताया जाता है, जिसे बाद में बदल दिया गया। गूगल दरअसल अंग्रेजी के शब्द Googel की गलत स्पेलिंग है, जो एक से लेकर 100 जीरो तक लिखा जाने वाला एक मैकेनिकल टर्म है।