ओरिजनल होमपॉड का प्रोडक्शन बंद करेगी ऐपल, मिनी वर्जन पर फोकस
टेक कंपनी ऐपल ने अपने ओरिजनल होमपॉड को लॉन्च के करीब चार साल बाद बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने होमपॉड स्मार्ट स्पीकर का छोटा वर्जन होमपॉड मिनी पिछले साल लॉन्च किया गया है, जिसे यूजर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐपल अपना फोकस बड़े ओरिजनल होमपॉड के बजाय नए होमपॉड मिनी पर शिफ्ट करना चाहती है। स्मार्ट स्पीकर ऐपल इकोसिस्टम का हिस्सा हैं और आईफोन से लेकर मैक डिवाइसेज से कनेक्ट हो जाते हैं।
स्टॉक खत्म होने तक मार्केट में उपलब्ध
TechCrunch की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के ओरिजनल होमपॉड यूनिट्स की सेल मार्केट में स्टॉक खत्म होने तक चलती रहेगी। पुराना होमपॉड खरीदने के लिए आपके पास बहुत कम वक्त बचा है। अब हुई घोषणा के बाद कंपनी इसका प्रोडक्शन पूरी तरह बंद करने वाली है, यानी कि नए होमपॉड यूनिट्स मार्केट में नहीं भेजे जाएंगे। कंपनी ने पब्लिकेशन से बताया है कि ऐसा करने की वजह नए स्मार्ट स्पीकर पर फोकस करना है।
होमपॉड मिनी मार्केट में हुआ हिट
कंपनी ने कहा है, "पिछले साल लॉन्च होने के बाद होमपॉड मिनी ग्लोबल मार्केट में हिट रहा है और ग्राहकों को बेहतरीन ऑडियो परफॉर्मेंस, इंटेलिजेंट असिस्टेंट और स्मार्ट होम कंट्रोल केवल 99 डॉलर की कीमत में दे रहा है। हम होमपॉड मिनी पर फोकस करना चाहते हैं। हम ओरिजनल होमपॉड बंद कर रहे हैं और सप्लाई खत्म होने तक ग्राहक इसे ऐपल रीटेल स्टोर्स और ऐपल ऑथराइज्ड रीसेलर्स से खरीद सकते हैं।"
ज्यादा कीमत पर आया था होमपॉड
ऐपल होमपॉड को फरवरी, 2018 में 349 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसकी सीधी टक्कर अमेजन एको और गूगल होम जैसे स्मार्ट स्पीकर्स के साथ थी, जो होमपॉड के मुकाबले कम कीमत पर आते हैं। ऐपल ने बाद में अपने होमपॉड की कीमत 299 डॉलर कर दी है। हालांकि, कीमत कम करने पर भी होमपॉड को मार्केट में वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसकी उम्मीद कंपनी कर रही थी।
होमपॉड मिनी का बड़े मार्केट पर कब्जा
साल 2020 में काफी कम कीमत पर लॉन्च हुए होमपॉड मिनी को ओरिजनल होमपॉड के मुकाबले मार्केट में अच्छी प्रतिक्रिया मिली। भारत में इसकी होमपॉड की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है, जबकि होमपॉड मिनी इससे काफी कम कीमत पर आती है। हालांकि, स्टॉक लिमिटेड होने के चलते अब भी कई ग्राहक पुराना होमपॉड मॉडल खरीद रहे हैं। भारत में होमपॉड मिनी को 9,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।