ब्लूटूथ स्पीकर लेने से पहले इन चीजों की जरूर करें जांच, फायदे में रहेंगे
म्यूजिक लोगों की दुनिया में एक अलग ही रंग भर देता है। चाहे लोग परेशान हों या फिर तनाव में हों, म्यूजिक उन्हें सुकून देता है। आजकल नई तकनीकी से बने स्पीकर्स ने म्यूजिक के मजे को दोगुना कर दिया है। ब्लूटूथ फीचर होने के कारण उन में वायर आदि का झंझट आदि नहीं होता है। यही कारण है कि लोग ऐसे स्पीकर्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि, इन्हें खरीदने के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ब्लूटूथ वर्जन जांच लें
कोई भी ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने से पहले उसके ब्लूटूथ वर्जन की जांच कर लें। इन स्पीकर्स की खासियत इनका ब्लूटूथ ही होता है। इसकी ऑडियो क्वालिटी से लेकर रेंज तक आदि सभी चीजें ब्लूटूथ के वर्जन पर निभर्र करती हैं। अगर स्पीकर में नया वर्जन होगा तो उसके साउंड तो अच्छे होंगे ही। साथ ही आप अधिक दूरी से अपने स्मार्टफोन आदि डिवाइस को इससे कनेक्ट भी कर पाएंगे। इस कारण सबसे पहले ब्लूटूथ वर्जन पर ध्यान दें।
कनेक्टिविटी ऑप्शन देखें
ब्लूटूथ स्पीकर में स्मार्टफोन्स और अन्य डिवाइसेस को कनेक्ट करने के लिए सिर्फ ब्लूटूथ ही नहीं बल्कि ऑक्स केबल आदि का ऑप्शन भी दिया जाता है। जरूरी नहीं है कि कनेक्टिविटी से संबंधित सभी फीचर्स आपको सारे स्पीकर्स में मिले। इसलिए ब्लूटूथ के अलावा कनेक्टिविटी के लिए दिए गए अन्य ऑप्शन्स को अच्छे से चेक कर लें। साथ ही उनकी कनेक्टिविटी रेंज को भी देख लें। उसके बाद ही अंतिम फैसला लें।
ड्राइवर्स पर दें ध्यान
ड्राइवर्स स्पीकर के प्रमुख भागों में से होते हैं और अधिकांश पोर्टेबल स्पीकर में कम से कम 40mm के ड्राइवर्स लगे होते हैं। यह मीडियम आकार और मिड रेंज के ब्लूटूथ स्पीकर्स के लिए काफी अच्छा है। स्पीकर के आकार और कीमत के आधार पर ड्राइवर्स की संख्या बढ़ सकती है। एक छोटे स्पीकर में सिर्फ एक ड्राइवर हो सकता है लेकिन एक बड़े डिवाइस में दो ड्राइवर भी लगे हो सकते हैं।
बैटरी के बारे में भी जानकारी लें
इन चीजों के अलावा स्पीकर लेने से पहले आपको उसकी बैटरी के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए। कई ब्लूटूथ स्पीकर्स बिजली से चलते हैं। वहीं ज्यादातर छोटे साइज के स्पीकर्स में बैटरी लगी हुई आती है। इस बात का ख्याल रखते हुए यह पता करें कि जो स्पीकर आप लेने जा रहे हैं, उसकी बैटरी कितने घंटे चलती है और कितनी देर में चार्ज होती है। इन बातों का ध्यान रखकर कोई भी अच्छा ब्लटूथ स्पीकर ले सकता है।
खरीदें बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर्स
भारत में कई किफायती ब्लूटूथ स्पीकर्स मिलते हैं। आप 5,000 रुपये से कम में भी एक से एक अच्छे स्पीकर्स ले सकते हैं। Mi कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर 2 , जूक रॉकर बूमबॉक्स ब्लूटूथ स्पीकर कम रेडियो, बोट स्टोन 100, JBL फिल्प 3 और सोनी SRS-X11 कॉम्पैक्ट पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर भी काफी अच्छे हैं और इनकी कीमत 5,000 रुपये से कम हैं। इनके फीचर्स और खासियत जानने के लिए यहां टैप करें।