दो बार फोल्ड होगा सैमसंग का लैपटॉप, कंपनी ने लिया अनोखा पेटेंट
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग के पास बड़ा स्मार्टफोन मार्केट शेयर तो है ही, वह दूसरे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स भी बनाती है। अब सामने आया है कि सैमसंग एक खास लैपटॉप पर काम कर रही है, जिसे एक के बजाय दो बार फोल्ड किया जा सकेगा। नए लैपटॉप का कीबोर्ड और डिस्प्ले भी बीच से मोड़ा जा सकेगा। इसके डायाग्राम सबसे पहले LetsGoDigital की ओर से शेयर किए गए और लैपटॉप में फ्लेक्सिबल स्क्रीन दी जाएगी।
सैमसंग ने लिया फोल्डेबल लैपटॉप का पेटेंट
रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग ने वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (WIPO) में जुलाई, 2021 में पेटेंट फाइल किया था। इस पेटेंट का टाइटल 'मल्टी-फोल्डेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस' रखा गया है और अप्रूवल के बाद इससे जुड़ा डॉक्यूमेंट 13 जनवरी, 2022 में रिलीज किया गया। पहली नजर में डायाग्राम किसी स्टैंडर्ड लैपटॉप जैसा लगता है, लेकिन इसके लिड को वर्टिकल फोल्ड भी किया जा सकेगा। इस तरह सामान्य लैपटॉप के मुकाबले इसका आकार आधा हो जाएगा।
दूसरी बार कैसे मुड़ेगा सैमसंग लैपटॉप?
सैमसंग लैपटॉप के मेन डिस्प्ले पर बीच में क्रीज दी गई है, जो इसे मोड़ने का विकल्प देगी। इसके अलावा लैपटॉप का निचला हिस्सा भी बीच से मोड़ा जा सकेगा और दो भागों में बंटा होगा। सामान्य लैपटॉप और स्क्रीन और कीबोर्ड दो भागों में फोल्ड किया जा सकता है, जिससे उसे ले जाना आसान हो जाता है। वहीं, नए मॉडल को कागज की तरह दोबारा बीच से मोड़ा जा सकेगा।
क्लिप और क्लैंप मैकेनिज्म बनेगा हिस्सा
कंपनी ने एक क्लिप को इस लैपटॉप का हिस्सा बनाया है, जो इसके फोल्ड होने पर लैपटॉप और क्लैंप के बीच स्लाइड किया जा सकेगा। इस तरह काम करते वक्त लैपटॉप अपने आप अनफोल्ड या फोल्ड नहीं होगा। डायाग्राम से पता चल रहा है कि कीबोर्ड पर बीच में मिलने वाली स्पेस बार भी दो हिस्सों में बंटी होगी। वहीं, ट्रैक पैड को कंपनी बीच से हटाकर दाईं ओर खिसका सकती है।
इसलिए बढ़ रहा है फोल्डेबल्स का मार्केट
यूजर्स चाहते हैं कि उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज आकार में छोटे हों, जिससे उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान हो जाए। इससे उलट यूजर्स बड़ी स्क्रीन भी इस्तेमाल करना चाहते हैं, जिसपर बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव मिलता है। फोल्डेबल डिवाइसेज इस समस्या को दूर कर देते हैं और बड़ी स्क्रीन के बावजूद डिवाइस को फोल्ड कर छोटा किया जा सकता है। हालांकि, फोल्डेबल्स की मजबूती अब भी बड़ा सवाल है, जिसपर कंपनियां लगातार काम कर रही हैं।
लैपटॉप्स में भी मुड़ने वाला डिस्प्ले मिलेगा
सैमसंग अकेली कंपनी नहीं है, जो मुड़ने वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल लैपटॉप में करना चाहती है। इससे पहले लेनोवो और आसुस भी फोल्डेबल डिस्प्ले वाले लैपटॉप शोकेस कर चुकी हैं, जिन्हें खरीदने का विकल्प जल्द यूजर्स को मिलेगा। फिलहाल, साफ नहीं है कि सैमसंग नए पेटेंट को फाइनल डिवाइस का हिस्सा बनाएगी या नहीं। इतना जरूर है कि इनोवेशंस के मामले में स्मार्टफोन जैसे प्रयोग लैपटॉप्स के साथ भी किए जा रहे हैं।