
अपनी पार्टी को मजेदार बनाने के लिए खरीदें 5,000 रुपये तक ये बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर
क्या है खबर?
छोटी पार्टी से लेकर शादी जैसे बड़े समारोह तक म्यूजिक के बिना सब अधूरा सा लगता है।
आज कल इस अधूरेपन को दूर करने में ब्लूटूथ स्पीकर लोगों के काफी काम आ रहे हैं।
पार्टी में जान डालने और म्यूजिक का शौक रखने वालों के लिए भारत के बाजार में कई प्रकार के स्पीकर आते हैं।
अगर आप स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो यहां से भारत में मिलने वाले किफायती ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में जान सकते हैं।
#1
Mi कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर 2 में हैं यह खासियत
Mi कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर 2 एक जालीदार कवर के साथ खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।
अपने आकार के साथ-साथ अपनी कीमत और साउंड के कारण भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह 778 रुपये का है।
इसे 80 प्रतिशत आवाज के साथ लगातार छह घंटे तक चला सकते हैं। इसमें फोन कॉल के लिए एक माइक्रोफोन भी है।
आप यहां टैप कर इस किफायती और अच्छे स्पीकर को खरीद सकते हैं।
#2
जूक रॉकर बूमबॉक्स ब्लूटूथ स्पीकर कम रेडियो भी है बेहतरीन स्पीकर
जूक रॉकर बूमबॉक्स ब्लूटूथ स्पीकर कम रेडियो FM पेन ड्राइव को भी सपोर्ट करता है।
इसकी रेडियो कार्यक्षमता को विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए एंटेना द्वारा मदद मिलती है।
बता दें कि यह 2,199 रुपये का है। इसकी बैटरी लगातार नौ घंटे से अधिक समय तक चल सकती है। साथ ही इसके साउंड और बेस भी इसकी एक खासियत है।
इच्छुक लोग यहां से इस बेहतरीन स्पीकर को खरीद सकते हैं।
#3
बोट स्टोन 100 ब्लूटूथ स्पीकर है काफी अच्छा
घर में होने वाली छोटी पार्टी और अकेले में म्यूजिक सुनने के लिए बोट स्टोन 100 ब्लूटूथ स्पीकर बहुत उपयोगी है। इसकी कीमत लगभग 2,999 है।
इसमें 14 वॉट के डुअल स्पीकर हैं, जो अच्छे बेस के साथ-साथ क्रिस्टल-क्लियर साउंड देते हैं।
इसका आकार पारंपरिक कैसेट प्लेयर की तरह है। यह 11 मीटर की सीमा के भीतर किसी भी ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकता है। इसकी बैटरी 3000mAh की है।
इसे यहां से आसानी से खरीद सकते हैं।
#4
JBL Flip 3 की बैटरी है बहुत अच्छी
JBL के स्पीकर लोगों में कोफी लोकप्रिय हैं। वहीं JBL Flip 3 भी काफी लंबे समय से लोगों की पसंद बना हुआ है। इसकी कीमत 4,699 है।
इसकी खासियत यह है कि इसमें स्पीकरफोन भी है। इसे बिना चार्ज किए 10 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही यह वाटरप्रूफ भी है।
इसका बेस और आवाज आपको म्यूजिक का एक अलग ही आनंद देगा।
इस शानदार सपीकर को यहां से खरीदा जा सकता है।
#5
सोनी का यह स्पीकर है किफायती
सोनी SRS-X11 कॉम्पैक्ट पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर बहुत अच्छा और क्यूब आकार का है। इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं।
इसकी कीमत 5,000 रुपये है। बता दें कि इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद आप लगातार 12 घंटे तक इसका उपयोग सकते हैं।
इसका साइज देखने में भले ही छोटा है, लेकिन इसके साउंड और बेस किसी बड़े स्पीकर से कम नहीं हैं।
इसे खरीदने के लिए यहां टैप करें।