गूगल AI कंटेंट के लिए वसूल सकती है शुल्क, बना रही यह योजना
गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार प्रीमियम कंटेंट के लिए यूजर से जल्द ही शुल्क वसूलना शुरू कर सकती है। अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव कर राजस्व बढ़ाने पर विचार कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, कंपनी इस बात पर भी विचार कर रही है कि क्या अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवाओं में कुछ AI-संचालित सर्च फीचर्स जोड़ी जाएं। ऐसा पहली बार होगा, जब गूगल अपनी किसी सामग्री के लिए शुल्क लेगा।
आधिकारिक तौर पर नहीं लिया गया है निर्णय
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल का पारंपरिक सर्च इंजन मुफ्त रहेगा, लेकिन सर्च किए गए कंटेट के साथ-साथ विज्ञापन भी दिखाई देते रहेंगे, जिन्हें ग्राहक भी देख सकेंगे। बता दें, गूगल के अधिकारियों ने कथित तौर पर अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि कब या क्या तकनीक के साथ इस योजना पर आगे बढ़ना है। हालांकि, इंजीनियर इस सर्विस को तैनात करने के लिए आवश्यक जानकारी विकसित कर रहे हैं।
विज्ञापन नहीं होंगे उपलब्ध
गूगल ने कहा है कि सर्च के दौरान यूजर्स को विज्ञापन भविष्य में भी दिखेंगे। उसकी अब तक ऐसी कोई योजना नहीं है, जिससे सर्च इंजन से विज्ञापन को हटाया जाए। गूगल का अधिकांश राजस्व विज्ञापन के माध्यम से ही उत्पन्न होता है। बता दें, गूगल सर्च इंजन का दुनियाभर में अरबों यूजर्स उपयोग करते हैं। कंपनी ने 2015 से डेस्कटॉप सर्च इंजन बाजार पर अपना दबदबा बनाया है, जिसके 80 प्रतिशत से अधिक इंटरनेट यूजर्स हैं।