गूगल I/O इवेंट इस साल 14 मई को, ये हो सकते हैं ऐलान
गूगल ने अपने सबसे बड़े सालाना कार्यक्रमों में से एक गूगल I/O का ऐलान कर दिया है। इस साल यह इवेंट 14 मई को होगा और इसमें कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक गूगल ने इसमें होने वाली घोषणाओं को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चर्चा का मुख्य केंद्र रह सकती है। ऐसे भी कयास हैं कि इसमें गूगल पिक्सल 8a को पेश किया जा सकता है।
इस इवेंट में क्या होता है?
गूगल I/O कंपनी का एक सालाना इवेंट है, जिसमें दुनियाभर के डेवलपर्स और टेक प्रेमी हिस्सा लेते हैं। इसमें शामिल होने वाले लोगों को गूगल आगामी टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर अपडेट, एंड्रॉयड, क्रोम, गूगल क्लाउड समेत कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स की झलक देखने को मिलती है। यहां उन्हें गूगल के अधिकारियों के साथ बात करने का मौका भी मिलता है। इसके साथ ही कुछ वर्कशॉप्स भी होती हैं। यह एक तरह से जानकारी साझा करने और सहयोग बढ़ाने का मंच होता है।
इवेंट से हैं ये उम्मीदें
पिछले कुछ समय से गूगल AI पर भारी निवेश कर रही है और इसके कई प्रोडक्ट्स में इंटीग्रेशन देखने को भी मिला है। ऐसे में इस इवेंट में भी AI से जुड़ी घोषणा कर सकती है। इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि एंड्रॉयड 15 को लेकर भी गूगल कोई जानकारी दे सकती है। इस पर भी पिछले लंबे समय से काम चल रहा है। बता दें कि बीते साल यह इवेंट 10 मई को हुआ था।